मंत्री जयसिंह अग्रवाल का निर्देश: सभी रजिस्ट्री कार्यालय 25 मार्च तक बंद रहेंगे
रायपुर। प्रदेश के माननीय राजस्व, आपदा प्रबंधन, पुनर्वास एवं पंजीयन (वाणिज्यिक कर एवं मुद्रांक) मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने राज्य सरकार के आदेशानुसार कोरोना संक्रमण के मददेनजर प्रदेश की सभी रजिस्ट्री कार्यालयों को बंद करने का आदेश जारी कर दिया है। सभी रजिस्ट्री कार्यालय 23 मार्च से 25 मार्च तक बंद रहेंगे। इस दौरान रजिस्ट्री से संबंधित कोई भी काम इन कार्यालयों में नहीं होगा। इसके पहले सरकार ने स्कूल काॅजेल, शाॅपिंग माॅल,लाइब्रेरी और सिनेमा घर को बंद कराया था। अब सभी रजिस्ट्री कार्यालय को बंद कराने का आदेश जारी कर दिया गया है। बता दें कि 21 और 22 मार्च को भी राजधानी सहित पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश की दुकानें बंद करा दी गई है। इसके अलावा श्री अग्रवाल ने आम लोगों से अपने घर में रहने की अपील की है अतिआवश्यक होंने पर ही घर से निकले और जब भी निकले पूरी सावधानी के साथ निकले एवं एक जिम्मेदार नागरिक का उदाहरण प्रस्तुत करें।इससे पहले इस दौरान राज्य सरकार ने न सिर्फ भीड़भाड़ से बचने के लिए शराब दुकानों को बंद करने का निर्देश जारी किया है , बल्कि छोटी और बड़ी दूरी की बस सेवा को भी बंद करने का निर्देश दिया हैइससे पहले राज्य सरकार अपने कर्मचारियों व अधिकारियों को घर से कार्य करने का निर्देश जारी कर चुकी है। कई विभागों के दफ्तरों को बंद करने का निर्देश भी जारी किया गया है।