छत्तीसगढ

मतदाता परिचय पत्र हुआ डिजिटल : e-EPIC डाउनलोड कर digitally भी रख सकते है सुरक्षित

रायपुर, 30 जनवरी। यदि आपका मोबाइल नंबर मतदाता सूचि में एपिक के साथ दर्ज है तो निम्नानुसार स्टेप्स के माध्यम से आप ई-एपिक डाउनलोड कर सकते है –

1. सबसे पहले https://nvsp.in पर जाये एवं खुद को मोबाइल नंबर अथवा एपिक के माध्यम से रजिस्टर कर यूजर आईडी एवं पासवर्ड की सहायता से लॉग इन करे | पूर्व से रजिस्टर होने की दशा में सीधे यूजर आईडी एवं पासवर्ड की सहायता से लॉग इन करे|
2. लॉग इन करने के पश्चात पेज के Left side पर उपस्थित आप्शन Download e-EPIC पर क्लिक करे|
3. Download e-EPIC पर क्लिक करने के पश्चात पेज ओपन होगा जहा पर अपना एपिक नंबर एवं राज्य सेलेक्ट कर डाटा सर्च करना है|
4. डाटा सर्च पर आपका डाटा दिखेगा एवं मोबाइल नंबर पूर्व से दर्ज होने पर send otp का आप्शन आएगा जिस पर क्लिक कर रजिस्टर मोबाइल नंबर पर otp send हो जायेगा |
5. Mobile नंबर पर प्राप्त otp डाल कर वेरीफाई करने पर आप अपना डिजिटल वोटर आईडी ई-एपिक डाउनलोड कर पाएंगे|

यदि आपका मोबाइल नंबर मतदाता सूचि में एपिक के साथ दर्ज नहीं है तो निम्नानुसार KYC स्टेप्स के माध्यम से आप अपना मोबाइल एपिक के साथ लिंक कर ई-एपिक डाउनलोड कर सकते है –

1. सर्वप्रथम सबसे पहले https://nvsp.in पर जाये एवं खुद को मोबाइल नंबर अथवा एपिक के माध्यम से रजिस्टर कर यूजर आईडी एवं पासवर्ड की सहायता से लॉग इन कर KYC आप्शन पर जाए अथवा https://kyc.eci.gov.in पर जाये |
2. अपना एपिक नंबर डाले एवं फेस मैचिंग पास करने के पश्चात अपना मोबाइल नंबर एपिक के साथ अपडेट करे|
3. Mobile अपडेट करने के पश्चात उपरोक्तानुसार स्टेप्स से ई-एपिक डाउनलोड करे |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button