छत्तीसगढ

महापौर देवेंद्र यादव की अगुवाई में आयोजित ओलंपिक संघ की पहली बैठक…ओलंपिक लेवल तक ले जाने को तैयार करेंगे विद्यार्थियों को

रायपुर, 8 नवंबर। रविवार को राजधानी के वीआईपी रोड स्थित एक निजी होटल में छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ की पहली बैठक आयोजित की गई। नए ओलंपिक संघ के गठन के बाद ये पहली सामान्य सभा की बैठक आयोजित की गई थी। कार्यक्रम की अध्यक्षता भिलाई नगर निगम के महापौर देवेंद्र यादव ने की। महापौर देवेंद्र यादव ने कहा कि हम खेल के लिए काम करेंगे। अपने लिए टारगेट लेकर चलेंगे, अच्छे कोच का चयन कर खिलाड़ियों को इंटरनेशनल लेवल के लिए तैयार करेंगे।

बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई। जैसे, स्कूलों में कई तरह के स्पोर्ट्स खिलाए जाते हैं, लेकिन बच्चों को ओलंपिक लेवल तक लाने के लिए उन्हें प्रोत्साहित करना होगा। साथ ही उस पर फोकस करके बच्चों को ट्रेंड करना पड़ेगा। अभी भी कई ऐसे अंचल हैं जहां खेल की सुविधाएं अब भी उपलब्ध नहीं है। कई ऐसी जगह है जहां ऊर्जावान युवा हैं, लेकिन सही मार्गदर्शन नहीं मिलने के कारण वे आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं। उनको आगे बढ़ाने की कोशिश की जाएगी। बैठक में फैसला लिया गया कि अब ओलंपिक संघ को हर जिले में काम करने की जरुरत है। अब संघ के सदस्य हर जिले में जाकर ओलंपिक संघ की स्थापना करेंगे।

First general assembly meeting of Chhattisgarh Olympic Union

सामान्य सभा में शामिल सदस्य

खेल को आगे बढ़ाने की जरूरत

भिलाई महापौर देवेंद्र यादव ने कहा कि पूरे प्रदेश में बहुत सारे खिलाड़ी हैं जिन्होंने छत्तीसगढ़ का नेतृत्व करते हुए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय लेवल पर प्रदर्शन किया है। ऐसे सभी खिलाड़ियों को हम लोग चिन्हित करके और क्या बेहतर कर सकते हैं इसपर ध्यान दे रहे हैं। बैठक में खेल को और आगे बढ़ाने समेत और भी जरूरी विषयों पर चर्चा की गई।

देश को देंगे अच्छे खिलाड़ी

महपौर ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मार्गदर्शन में हम लोग छत्तीसगढ़ में खिलाड़ियों को कोच इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे सभी स्तर पर ध्यान देकर आने वाले समय में देश को अच्छे खिलाड़ी दे सकेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button