मेकाहारा नेत्र रोग विशेषज्ञ एवं रेटिना सर्जन डॉ. संतोष सिंह ने करवाया वैक्सीनेशन

रायपुर, 21 जनवरी। मेकाहारा रायपुर के नेत्र रोग विशेषज्ञ एवं रेटिना सर्जन डॉ. संतोष सिंह पटेल ने दुगुने उत्साह के साथ कोरोना का वैक्सीन लगवाया। डॉ. संतोष सिंह पटेल कहते हैं – वर्ष 2020 में जहां कोरोना के कारण लोगों के मन में एक तरह की मायूसी छा गई थी वहीं वर्ष 2021 कोरोना वैक्सीन के रूप में आशा की एक नई किरण साथ लेकर आई। यह टीका पूरी तरह से सुरक्षित है। वैक्सीन आने से पहले हम सभी हेल्थ वर्करों ने मास्क, स्वच्छता के नियमों एवं शारीरिक दूरी का पालन करते हुए हिम्मत और हौसले के सहारे कोरोना से लड़ाई लड़ी लेकिन अब तो वैक्सीन रूपी अस्त्र के साथ दुगुने उत्साह से कोरोना के विरूद्ध लड़ाई लड़ेंगे। आप सभी मेरी ही तरह कोरोना वायरस को रोकने के लिये टीकाकरण मुहिम का हिस्सा बनिये।
मैंने टीका लगवाकर अपने परिवार की सुरक्षा की, आप भी करें अपने परिवार की सुरक्षा
अम्बेडकर अस्पताल के प्रशासनिक विभाग में कार्यरत श्रीमती टी. लक्ष्मी वर्मा कहती हैं- मैं अंबेडकर अस्पताल में काम करने वाली कामकाजी महिला के साथ-साथ घर में मां, पत्नि और बहू की जिम्मेदारी भी निभाती हूं। कोरोना के डर के साये के बीच वैक्सीन न केवल मेरे लिये बल्कि, मेरे पूरे परिवार के लिये उम्मीद की किरण बनकर आयी है। आज मुझे वैक्सीन लगवाये चार दिन हो गये। मैं मानसिक एवं शारीरिक रूप से और भी ज्यादा स्वस्थ्य महसूस कर रही हूं। मन सकारात्मक ऊर्जा से भर गया है कि मेरे पास कोरोना को हराने के लिये एक सुरक्षात्मक आवरण है। ऑफिस और घर दोनों मोर्चे पर कोरोना से डटकर मुकाबला करने के लिये मैंने वैक्सीन रूपी हथियार प्राप्त कर लिया है।