मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. विष्णु दत्त ने लगवाया कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज
रायपुर, 18 फरवरी। पं. जवाहर लाल नेहरु स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय के डीन डॉ. विष्णु दत्त ने गुरुवार को कोविड-19 वैक्सीन का दूसरा डोज लगवाया। डीन डॉ. दत्त ने बताया कि उन्होंने 20 जनवरी को कोविड वैक्सीन की पहली डोज ली थी। वहीं निर्धारित तिथि पर पर 18 फरवरी को वैक्सीन का दूसरा डोज लिया। डॉ. दत्त के मुताबिक जिन लोगों ने कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लिया है उन्हें अपनी बारी आने पर दूसरा डोज भी समय पर लेना चाहिए। पहले एवं दूसरे डोज को लेने के बाद अभी तक मुझे कोई परेशानी नहीं हुई है।_
_डॉ. दत्त ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम रहे लोगों को कोरोना वैक्सीन लगवाने की अपील करते हुए कहा कि सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को बेहिचक एवं बिना डरे वैक्सीन की दूसरी खुराक भी लेनी चाहिए ताकि शरीर में कोरोना वायरस से लड़ने के लिये एंटीबॉडी तैयार हो सके। गौरतलब है कि मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स, नर्सिंग स्टॉफ एवं अन्य स्वास्थ्य कार्यकर्ता जिन्हें कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लग चुका है उन्होंने उत्साहपूर्वक निर्धारित समय पर अपना दूसरा डोज लगवाया है। इसमें अम्बेडकर अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. विनित जैन, कोविड क्रिटिकल केयर विशेषज्ञ डॉ. ओ. पी. सुंदरानी समेत डॉ. सतीश शुक्ला, डॉ. पीयूष भार्गव, डॉ. गरिमा आदि शामिल हैं।_