छत्तीसगढ

मेडिकल कॉलेज रायपुर में शुरू हुई कोविड-19 सैम्पल जांच की सुविधा

रायपुर। पंडित जवाहरलाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में मंगलवार से कोविड-19 सैम्पल जांच की सुविधा शुरू हो गई है। मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी विभाग स्थित वायरोलॉजी लैब में कोविड-19 सैम्पल जांच सुविधा के अंतर्गत पहले दिन 22 सैम्पलों की जाँच की गई।

मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. अरविंद नेरल ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य में कोरोना संकट की स्थिति को देखते हुए हमने सभी तकनीकी प्रोटोकॉल और आईसीएमआर (इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च) के दिशानिर्देशों के साथ केवल 4 से 5 दिनों में इस लैब को विकसित किया है।

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) द्वारा मान्यता प्राप्त इस जाँच लैब में अत्याधुनिक आरटी-पीसीआर मशीन (RT-PCR – Real Time Polymerase Chain Reaction Machine), तीन बायो सेफ्टी कैबिनेट (Biosafety cabinet (BSC)), तीन लेमिनार एयर फ्लो कैबिनेट(Laminar air flow cabinet), ड्राई बाथ इनक्यूबेटर (Dry bath incubator), माइनस 80 डिग्री(-80℃) एवं माइनस 20 डिग्री (-20℃) सेंटीग्रेड के दो रेफ्रिजरेटर एवं अन्य उपकरण कोविड-19 जांच के लिए लगाए गए हैं।
यह आईसीएमआर द्वारा अनुमोदित बी एस एल 2/ BSL 2 लैब (जैव सुरक्षा का वह स्तर जिसमें आवश्यक जैव रासायनिक सावधानियां बरती जाती हैं) है, जिसे भविष्य में अन्य वायरल रोगों के निदान के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकेगा।

डॉक्टर नेरल ने बताया कि प्रयोगशाला में कोविड -19 सैम्पल जाँच के दौरान जैव सुरक्षा के वैश्विक एहतियात (universal protocol) का पालन करते हुये व्यक्तिगत सुरक्षा के उपकरण अर्थात पीपीई किट पहनना अनिवार्य है। ताकि उन्हें किसी प्रकार का संक्रमण न हो। साथ ही साथ सैम्पल जांच में लगे कुछ लोग तब तक अपने घर नहीं जा सकेंगे, जब तक जाँच पूरी न हो जाये। इसके बाद उन्हें 14 दिनों के लिये क्वारेंटाईन में जाना होगा। उसके बाद ही वे अपने घर जा सकेंगे।

कोविड – 19 की जाँच के लिये 16 लोगों की टीम बनाई गई है। इस टीम में माइक्रोबायोलॉजिस्ट, साइंटिस्ट, लैब टेकनीशियन और लैब असिस्टेंट शामिल हैं। कोरोना सैम्पल जांच दो शिफ्टों में होगी। इस लैब में रायपुर समेत बिलासपुर संभाग एवं सरगुजा संभाग के कोरोना सैम्पल की जाँच की जाएगी। यह जाँच सुविधा पूर्णतः निशुल्क है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button