छत्तीसगढ
मैन होल में गिरने से 5 वर्षीय मासूम स्वीटी लाकड़ा की मौत

रायपुर। महालेखाकार के आवासीय परिसर में हुए एक दर्दनाक हादसे हुआ। इस हादसे में 5 साल की मासूम बच्ची की मौत हुई।
दो दिन पहले महालेखाकार के आवासीय कॉलोनी में स्तिथ खुले मैन होल में गिरने से मासूम स्वीटी लाकड़ा की दर्दनाक मौत हो गई। ये घटना तब हुई जब बच्ची अपने भाई के साथ कॉलोनी के अन्य बच्चों के साथ लुका छिपी खेल रही थी। खेलने के दौड़ाने स्वीटी मेनहोल में गिर गई जिससे उसकी मौत मौके पर ही हो गई। मृतक बच्ची के पिता विजय लकड़ा महालेखाकार आफिस में लेखापाल के पद पर पदस्थ है। विधानसभा थाना में मर्ग कायम कर पुलिस जांच में जुटी है।