अंतरराष्ट्रीय
Origin of Covid-19 : वुहान के सीफूड बाजार से ही फैला कोरोना, अध्ययन में दावा

वॉशिंगटन, 30 जुलाई। Origin of Covid-19 : कोरोना महामारी दुनियाभर में अब भी बड़ी परेशानी का सबब बनी हुई है। इसे लेकर बार-बार सवाल उठता है कि यह आखिर कैसे और कहां से फैली? इसका अब भी अंतिम उत्तर नहीं मिला है।
अब एक नए शोध में सबूतों के आधार पर दावा किया गया है कि चीन के वुहान में स्थित सीफूड व वन्य प्राणी बाजार से ही कोरोना वायरस फैला। इसने अब तक दुनियाभर में 64 लाख से ज्यादा लोगों की जान ले ली है।
‘साइंस’ पत्रिका में कोरोना (Origin of Covid-19) को लेकर प्रकाशित दो नए अध्ययन में एक नतीजा साफतौर पर निकाला गया है कि कोरोना वुहान के हुआनान समुद्री व वन्य जीव बाजार से ही फैला।