रक्तदान प्रोत्साहन के लिये विश्व रक्तदाता दिवस पर जारी किया गया प्रेरक वीडियो
◆ आज स्वास्थ्य मंत्री टी. एस. सिंहदेव ने किया वीडियो का विमोचन
◆ चिकित्सा महाविद्यालय के डॉ. अरविंद नेरल द्वारा बनाये गये इस वीडियो में की गई है रक्तदान की अपील
रायपुर, 13 जून। विश्व रक्तदाता दिवस प्रतिवर्ष 14 जून को मनाया जाता है। यह दिन स्वैच्छिक रक्तदाताओं के सम्मान और उत्साहवर्धन के लिये तथा जनसामान्य में रक्तदान के सम्बन्ध में वैज्ञानिक जानकारियां प्रसारित करने, शंकाओं और गलत धारणाओं के तार्किक समाधान कराने के लिये प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है। रक्तदान के लिये लोगों को प्रोत्साहित करने के लिये विश्व रक्तदाता के दिवस पर पं.ज.ने.स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय के पैथोलॉजी विभाग के प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष डॉ. अरविन्द नेरल ने एक प्रेरक विडियो बनाया है।
आज शाम को प्रदेश के माननीय स्वास्थ्य मंत्री श्री टी.एस.सिंहदेव ने इस विडियो का विमोचन कर जनसामान्य के लिये जारी किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. विष्णु दत्त एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। माननीय मंत्री जी ने इस वीडियो में प्रस्तुत विषय वस्तु और प्रस्तुतिकरण की प्रशंसा करते हुये कहा कि इससे जनसामान्य, विशेषकर युवाओं में रक्तदान के प्रति जागरूकता बढे़गी और लोग निडर होकर रक्तदान के लिये प्रेरित होंगे।
इस वीडियो की मूलभावना, लेखन आवाज और प्रस्तुतिकरण डॉ. अरविन्द नेरल की है जिन्होने विगत 30-35 वर्षों से लगातार रक्तदान के क्षेत्र में कार्य किया है। स्वयं उन्होंने अब तक 114 बार रक्तदान किया है और समय-समय पर शिविरों के आयोजन, व्याख्यानों और आलेखों के माध्यम से स्वैच्छिक रक्तदान प्रेरित करने की भूमिका निभाई है। 4.1 मिनट के इस विडियो में उन्होने विभिन्न ग्राफिक्स के माध्यम से रक्तदान के विभिन्न पहलुओं को बहुत सरल लेकिन आकर्षक भाषा में प्रस्तुत किया है। इसमें ये समझाने की कोशिश की गई है कि रक्तदान एक बहुत सुरक्षित प्रक्रिया है, जिससे कई मरीजों की जान बचाई जा सकती है। 18 से 65 वर्ष की उम्र का हर वो व्यक्ति जो सामान्यतः स्वस्थ्य हो रक्तदान कर सकते है- पुरूष हर 3 माह में और महिलायें हर 04 माह में। यदि कोई पुरूष नियमित रक्तदान करे तो एक पुरूष अपने सम्पूर्ण जीवनकाल में 188 बार रक्तदान कर सकता है।