छत्तीसगढ

राजधानी के भीड़भाड़ वाले गोलबाजार की एक शोरूम में आग लगी

रायपुर, 14 नवम्बर। राजधानी, रायपुर के भीड़भाड़ बाजार वाले इलाके गोलबाजार में फैसन हाउस साड़ी दुकान के शो रूम में ऊपरी मंजिल में लगी आग। दमकल पहुंची आग बुझाने मशक्कत जारी है।
इमारत से निकलता धुंआ काफी दूर से देखा जा सकता है। हालांकि, दमकल विभाग के काफी प्रयास के बाद 1 घंटे के बाद काबू नही पाया गया है। इनमें से दुकान के कर्मचारियों के घायल होने की सूचना नहीं मिली है।

फायर ब्रिगेड के मुताबिक, फैशन हाउस बिल्डिंग में दूसरे मंजिल की यह आग दोपहर 2.10 मिनट से लगी हुई है। पुलिस, एसडीआरएफ, फायर एन्ड सेफ्टी, आपदा संकट मोचन की टीम मिलकर मालवीय रोड मुख्य मार्ग पर स्थित इस इमारत तक पहुंचने में फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। क्योंकि आज दीपावली की ख़रीदी के लिए यह इलाका काफी भीड़भाड़ भरा रहता है। मौके पर दमकल के 3 फायर टैंकर पहुंच कर बिल्डिंग के पीछे खिड़की से पहंचने की कोशिश कर रही है। एसडीआरएफ की टीम पानी की बौछारों के लिए सीढ़ी लगा कर आग को काबू कर रही है।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button