छत्तीसगढ
राजधानी में बढ़ सकती है सख्ती, 15% हुई पॉजीटिविटी दर..सोमवार को होगा अहम फ़ैसला?
रायपुर, 9 जनवरी। कोरोना के छत्तीसगढ में तेज़ी से बढ़ते संक्रमण ख़ासकर राजधानी में बढ़ते संक्रमण से अभी प्रभावी नाईट कर्फ़्यू समेत आशिंक प्रतिबंधों को और सख़्त करने के संबंध में संकेत है कि सोमवार को राज्य सरकार अहम फ़ैसला ले सकती है।
बीते देर रात आई राजधानी के आँकड़ों ने कोरोना की भयावहता को पूरे विस्तार से पेश कर दिया है। राजधानी में पॉज़ीटिवटी रेट पंद्रह फ़ीसदी है जबकि दस फ़ीसदी के उपर होने पर लॉकडाउन की स्थिति बनने लगती है।
कोरोना की इस तीसरी लहर को लेकर अभी मौत या अस्पताल पहुँचने वाले मरीज़ों के आंकडे भयावह नहीं हुए हैं लेकिन ऐसा नहीं होगा इस आशंका से किसी को इनकार भी नहीं है। उच्च पदस्थ प्रशासनिक सूत्र के अनुसार सोमवार को राज्य सरकार इस मसले पर बैठक के बाद जारी प्रतिबंध को और सख़्त करने को लेकर निर्णय कर सकती है।