छत्तीसगढ

राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में जे बी इंटरनेशनल स्कूल का वार्षिक उत्सव समारोह सम्पन्न

रायपुर। तिल्दा स्थिति जे बी इंटरनेशनल स्कूल उच्चस्तरीय शिक्षा संस्थान गुणवत्ता और कौशल संवर्धन के साथ ही विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के प्रति पूरी तरह से सजग संस्थान है। यद्यपि बच्चों की पहली पाठशाला घर का परिवेश एवम् पहला शिक्षक माता पिता होते हैं लेकिन एक निश्चित समय के बाद विद्यालय और शिक्षकों की महती जिम्मेदारी होती है कि वे कच्ची मिट्टी को क्या स्वरूप प्रदान करते है। वास्तव में देश को सच्चे नागरिक प्रदान करने में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है और मुझे यह देखकर बेहद खुशी हो रही है कि जे बी इंटरनेशनल स्कूल इस जिममेदारी का बखूबी निर्वहन कर रहा है। मुझे विश्वास है कि इस विद्यालय से शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थी जिम्मेदार नागरिक बनकर दुनिया में देश का नाम रौशन करेंगे। उक्त उद्गार जे बी इंटरनेशनल स्कूल के वार्षिक कार्यक्रम एवम् पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने व्यक्त किया। श्री अग्रवाल ने स्कूल प्रबंधन को साधुवाद देते हुए कहा कि विद्यार्थियों के प्रति शिक्षकों का समर्पण ही विद्यालय की साख को मजबूती प्रदान करता है। मैं विद्यार्थियों और विद्यालय के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं। विद्यालय द्वारा आमंत्रित किए जाने के लिए श्री अग्रवाल ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button