छत्तीसगढ

राज्यपाल को मिला राष्ट्रीय किन्नर महासम्मेलन में शामिल होने का निमंत्रण

रायपुर, 27 दिसंबर। राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके से राजभवन में छत्तीसगढ़ किन्नर कल्याण संगठन के अध्यक्ष सुश्री ज्योति नायक किन्नर के नेतृत्व में प्रतिनिधिमण्डल ने भेंट की। उन्होंने राज्यपाल को राष्ट्रीय किन्नर महासम्मेलन में शामिल होने का निमंत्रण दिया।

राज्यपाल ने उनका आमंत्रण स्वीकार किया और कहा कि आपकी संस्था द्वारा जो जनहित के कार्य किये जाते हैं वह सराहनीय है। आप लोगों द्वारा समाज कल्याण के कार्य किए जाते हैं, वह प्रेरणादायी है। राज्यपाल ने उन्हें शाल पहनाकर सम्मानित किया। जनहित रहमत फाउंडेशन ने भी राज्यपाल को प्रतीक चिन्ह प्रदान किया।

प्रतिनिधिमण्डल ने बताया कि किन्नर महासम्मेलन अगले वर्ष 2 जनवरी से 11 जनवरी के मध्य छत्तीसगढ़ किन्नर कल्याण संगठन और जनहित रहमत फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि उनकी संस्था द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता एवं जरूरतमंदों को कानूनी सलाह और मार्गदर्शन के साथ अन्य कल्याणकारी कार्य किये जाते हैं।

साथ ही उन्होंने बताया कि उनके द्वारा युवा भविष्य को सुरक्षित करने के लिए तेज गति वाहन चलाने वाले युवाओं के लिए भी जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। प्रतिनिधिमण्डल ने बूढ़ा तालाब धरना प्रदर्शन में कोविड नियमों का पालन कराने का भी आग्रह किया। इस अवसर पर जनहित रहमत फाउंडेशन के अध्यक्ष ऋषभ सोनी, नगीना नायक किन्नर, फौजिया अंजुम उपस्थित थे।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button