छत्तीसगढ

रायपुर-बिलासपुर-नागपुर से पार्सल ट्रेनों के द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में अब तक 1010 टन आवश्यक सामग्री भेजी

0 जल्दी खराब होने वाले सामान और एग्रीकल्चर प्रोडक्ट्स को भेजने की सुविधा के लिए बनाया अलग ”सेल”

रायपुर। कोरोन वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए लगाए गए लॉकडाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं जैसे खाद्य सामग्री, दवाएं, चिकित्सा आपूर्ति, चिकित्सा उपकरण आदि आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता को सुनिश्चित करने हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर, बिलासपुर, नागपुर मंडल के स्टेशनों से देश के विभिन्न क्षेत्रों में आवश्यक सामग्री भेजने के लिए पार्सल स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। इस संकट की घड़ी में एक दूसरे की मदद हेतु आवश्यक सामग्री भेजने वालों को अच्छी सुविधा प्राप्त हो रही है। इस सुविधा के लिए अधिक से अधिक लोग आवश्यक सामग्री की बुकिंग के लिए आ रहे हैं।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने 29 अप्रैल के एक दिन में लगभग 104 टन की सामग्री लोडिंग की जिसमे रायपुर मंडल का 69 टन सामग्री भेजने का योगदान रहा एवं 107 टन सामग्री अनलोडिंग की यह एक रिकॉर्ड है। इस माह 29 अप्रैल तक कुल लगभग 1010 टन पार्सल लदान किया हैं। जिसमे रायपुर रेल मंडल ने रायपुर एवं दुर्ग स्टेशन से लगभग 675 टन पार्सल को गंतव्य स्थलों तक पहुँचाया है।

परिवहन की जाने वाली विभिन्न वस्तुओं में 32.5 टन-दवाएं, 14.9 टन -मेडिकल उपकरण, 427.08 टन-फल एवं डेयरी प्रोडक्ट, 64.33 टन – सब्जियां, 223.2- टन किराना आइटम और 252.05 टन अन्य सामग्री के रूप में विभिन्न समान भेजा गया है। जिसमे शामिल मुख्य वस्तुएं पपीता, अमरूद, चिरौंजी बीज, ताजी सब्जियां हैं। मोटर साइकिल, साइकिल, कपड़ा, प्लास्टिक बैग, वस्त्र, अगरबत्ती, चॉकलेट, कन्फेक्शनरी आइटम, मशरूम, पापड़, मसाले और अन्य किराने की वस्तुएं आदि हैं।

रेल प्रशासन सामग्री भेजने वाले व्यापारियों संबंधित फर्मों से अनुरोध करता है आपके द्वारा पार्सल ट्रेनों के द्वारा भेजी जाने वाली सामग्रियों को अच्छा रिस्पांस मिल रहा है एवं इन पार्सल ट्रेनों के माध्यम से वस्तुओं के परिवहन हेतु इच्छुक पार्टियां इस सुविधा का अधिक से अधिक लाभ उठाएं |

इसी कड़ी में अधिक खराब होने वाले सामान (पेरिशबेल) और एग्रीप्रोडक्ट्स की सुविधा के लिए “पेरिशैल” (Perishcells) तीनों मंडलों में शुरू किया गया है। इन पार्सल के सम्बन्ध में जानकारियाँ 24×7 हेल्पलाइन नंबर पर प्राप्त की जा सकती हैं । साथ ही । रायपुर, बिलासपुर एवं नागपुर मंडलो में शुरू किया गया है। सहायक वाणिज्य प्रबंधक और वाणिज्यिक निरीक्षकों से

फोन पर संपर्क कर सकते हैं

मुख्यालय बिलासपुर- 9752475962

रायपुर मंडल

वाणिज्यिक नियंत्रण- 9752877998
मुख्य वाणिज्य निरीक्षक- मनोज हाटी 9752877995
मुख्य पार्सल पर्यवेक्षक- रायपुर वाई.जोसेफ 9752877967
मुख्य पार्सल पर्यवेक्षक – दुर्ग- अमर फुटाने 9109112682,

बिलासपुर मंडल

वाणिज्यिक नियंत्रण-9752876970,
मुख्य वाणिज्य निरीक्षक- निशित कुमार पांडेय -7869964376,
मुख्य पार्सल पर्यवेक्षक- राघवेन्द्र पांडेय 9630015485

नागपुर मंडल

वाणिज्यिक नियंत्रण- 8600109149
वाणिज्य निरीक्षक- प्रवेश यादव 9561012768
मुख्य पार्सल पर्यवेक्षक- इतवारी-रमेश सदावर्ते 9822734651

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button