छत्तीसगढ

रेलवे विभाग में कार्यरत महिलाओं ने राजस्व से लेकर खेल मैदान तक कायम रखा अपना प्रभुत्व…रू-ब-रू कुछ ऐसी ही नारीशक्ति से

रायपुर। आज 8 मार्च है यानी अंतराष्ट्रीय महिला दिवस है। वैसे तो महिलाओं की भूमिका घर-समाज व देश के लिए उन्होंने स्वयं ही समय समय पर साबित किया है लेकिन फिर भी आज का दिन विशेष रूप से उन्हीं के लिए समर्पित होती है।

आज से कुछ वर्ष पीछे देखें तो, पाएंगे कि अनेक ऐसे कर्म क्षेत्र हैं जहां सिर्फ पुरुषों का दबदबा था। धीरे धीरे ही सही महिलाओं ने अपने सूझबूझ व प्रतिभाओं के बल पर उन जगह पर अपना कब्जा जमाया। ऐसा ही एक क्षेत्र है रेलवे विभाग का। हम बात कर रहे हैं, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल का, जहां पर विभिन्न विभागों में लगभग 788 महिलाएं कार्यरत हैं। जो घर की जिम्मेदारियों के साथ अपने कर्म क्षेत्र की जम्मेदारी निभाते हुए विभाग की ओर से अन्य गतिविधियों में भी पार्टिसिपेट कर उपलब्धि हासिल की है।
यह महिलाएं भारतीय रेलवे में वरिष्ठ अधिकारी, कार्यालय अधीक्षक, क्लर्क, लोको पायलट, टिकट कलेक्टर, टेकनिशियन ओएचई, सिग्नल एंड कोच एंड वैगन मेंटेनेंस के पदों पर कार्य करती हैं। रेल परिचालन में अहम भूमिका निभाने के साथ ही अन्य गतिविधियों में सक्रिय भागीदार हैं। महिलाओं ने न सिर्फ उपलब्धि बल्कि रेलवे को गौरान्वित किया। आज उन्हीं महिलाओं से रू-ब-रू करवाते हैं-
स्टेशन परिसर, रेलवे प्लेटफार्म, चलती ट्रेनों में टिकट चेकिंग के दौरान रायपुर मंडल की महिलाओं द्वारा भी उत्कृष्ट कार्य किया है। वर्तमान वित्तीय वर्ष अप्रैल 2019 से जनवरी 2020 तक टिकट चेकिंग महिला स्टाफ द्वारा लगभग 91727 मामलों बिना टिकट यात्रा, अनियमित टिकट, अनबुक्ड लगेज, श्रेणी उन्नयन जैसे मामलों से लगभग 2,70,98,110 रुपए का राजस्व प्राप्त किया गया, जिसमें सर्वाधिक राजस्व श्रीमती राजश्री बास्वे टिकट एग्जामिनर, दुर्ग स्क्वाड द्वारा लगभग 6538 मामलों से 19, 58,930 रुपए का सर्वाधिक राजस्व प्राप्त किया गया। इसके बाद श्रीमती वी.पी. नायडू सीटीआई दुर्ग स्क्वाड द्वारा लगभग 6344 मामलों से 17,36,635 रुपए का सर्वाधिक राजस्व प्राप्त किया गया।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल में कार्यरत महिलाएं तकनीशियन, ऑफिस स्टाफ, टिकट चेकिंग, पोर्टर इत्यादि पदों पर कार्य करते हुए विभिन्न खेलों में महारत रखती हैं एवं विभिन्न खेलों में अनेकों स्वर्ण से लेकर रजत पदक तक प्राप्त किए हैं।
पावर लिफ्टिंग खेल में जे. रामालक्ष्मी, हेल्पर पद पर विद्युत विभाग में कार्यरत हैं। उन्होंने इंटर रेलवे गोल्ड मेडल 2019- 20, इंटर रेलवे गोल्ड एवं सीनियर नेशनल गोल्ड 2018 -19, इंटर रेलवे गोल्ड एंड स्ट्रांगेस्ट वूमेन ऑफ इंडिया अवार्ड 2017-18, 4 गोल्ड मेडल, सीनियर नेशनल एवं 3 गोल्ड, 01 सिल्वर मेडल, ऑल इंडिया इंटर रेलवे चैंपियनशिप में प्राप्त किया है ।
वाणिज्य विभाग के टिकट एग्जामिनर पूजा पावर लिफ्टिंग में महारत हासिल की है। उन्होंने सिल्वर मेडल इंटर रेलवे चैंपियनशिप सत्र 2018, सिल्वर मेडल इन फेडरेशन कप 2017/ 2018, गोल्ड मेडल दिल्ली स्टेट पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2018-19, गोल्ड मेडल नेशनल बैंच प्रेस चैंपियनशिप -2017-18 में प्राप्त किया।
पावर लिफ्टिंग और बॉडी बिल्डिंग में संतोषी माझी राय यांत्रिक विभाग के तकनीशियन-1 है। उन्होंने इंटर रेलवे चैंपियनशिप 2018-19 में ब्रांज मैडल प्राप्त किया। दसवां वर्ल्ड बॉडीबिल्डिंग फिजीक्यू स्पोर्ट्स चैंपियनशिप थाईलैंड में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया। 2018 में गोल्ड मेडल इन स्टेट बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप, 2018- 19 मिस छत्तीसगढ़ बॉडीबिल्डिंग का खिताब भी हासिल किया ।
दुर्ग की वेटलिफ्टिंग में कोमल काबले जूनियर क्लर्क, ऑल इंडिया इंटर रेलवे 2018- 19 में सिल्वर मेडल प्राप्त किया। ऑल इंडिया इंटर रेलवे 2017 -18 में ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया। स्टेट चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल 2019 में प्राप्त किया। बेस्ट लीडर इन छत्तीसगढ़ स्टेट चैंपियनशिप का खिताब भी हासिल किया।
हैंडबॉल में इंदु गुप्ता पोर्टर- दुर्ग परिचालन विभाग में कार्यरत है। उन्होंने 1 सिल्वर, 3 ब्रॉन्ज इंडिया इंटर रेलवे चैंपियनशिप 2017 से 2019 के बीच प्राप्त किया। जकार्ता में होने वाले 18 वें एशियन गेम में भारतीय टीम को कप्तान के रूप में प्रतिनिधित्व किया। एशियन क्लब लीग चैंपियनशिप 2017-18 कजाकिस्तान में भाग लिया।
कुमारी सुमन जूनियर क्लर्क परिचालन विभाग में काम करती है। सुमन हैंडबॉल में 03 ब्रॉन्ज मेडल ऑल इंडिया इंटर रेलवे 2017 से 2019 ने प्राप्त किया। गोल्ड सिल्वर मेडल सीनियर नेशनल चैंपियनशिप 2017 से 19 में प्राप्त किया।
इंजीनियर विभाग में कार्यालय अधीक्षक के रूप में सेवा दे रही है अनीता राव हैंडबॉल में खेलते हुए 03 ब्रॉन्ज मेडल ऑल इंडिया इंटर रेलवे 2017- 2019 में प्राप्त किया।
वाणिज्य विभाग की कार्यालय अधीक्षक निशा पाटील ने हैंडबॉल में खेलते हुए 02 ब्रॉन्ज मेडल ऑल इंडिया इंटर रेलवे 2017- 19 में प्राप्त किया। एशियन गेम चाइना-2010, एशियन चैंपियनशिप बैंकॉक -2005, सीनियर एशियन चैंपियनशिप बैंकॉक, साउथ एशियन चैंपियनशिप लखनऊ में भी भाग लिया ।
हैंडबॉल में एक और खिलाड़ी कुमारी प्रिया पोर्टर भिलाई परिचालन विभाग में है। कुमारी मत्ती मुर्मू, कार्यालय अधीक्षक, इंजीनियर विभाग ने भी ब्रॉन्ज मेडल हासिल किए।
संगीता कौर तकनीशियन -2 विद्युत विभाग में कार्यरत है। इन्होंने बास्केटबॉल में खेलते हुए 18- एशियन गेम जकार्ता इंडोनेशिया में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया। ब्रॉन्ज मैडल इन इंडिया इंटर रेलवे 2017- 18 में प्राप्त किया। सीनियर नेशनल चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल 2017-18 में, ऑल इंडिया इंटर रेलवे हैंडबॉल चैंपियनशिप 2018-19 में ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया।
बास्केटबॉल में एल दीपा, निकिता, सीमा सिंह, अंजू लकरा, भारती नेताम, श्रीमती अरुणा किंडो, श्रीमती जे. पुष्पा, कुमारी आकांक्षा सिंह, कविता अम्बिलकर ने बास्केटबॉल में खेलते हुए ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किए।
विधुत विभाग हेल्पर सायला आलम ने हैंडबॉल -क्रिकेट खेलते हुए इंटर रेलवे चैंपियनशिप 2018 में ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया। सीनियर वूमेन T-20 टीम ऑफ छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट 2019-20 की कप्तानी की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button