छत्तीसगढ

लोकेश विश्नोई अपर मंडल रेल प्रबंधक ऑपरेशन का पदभार किया ग्रहण

रायपुर। लोकेश विश्नोई ने मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय रायपुर में अपर मंडल रेल प्रबंधक (ओपी) का पदभार ग्रहण किया। लोकेश विश्नोई आईआरएसएसई (IRSSE) 1992 बैच के अधिकारी हैं। लोकेश विश्नोई इससे पूर्व मुख्य वित्तीय अधिकारी एवं मुख्य महाप्रबंधक (कारपोरेट समन्वय) छत्तीसगढ़ रेल कारपोरेशन लिमिटेड रायपुर में पदस्थ थे। मुख्य महाप्रबंधक सिग्नल एवं टेलीकॉम आरवीएनएल रायपुर में भी रह चुके हैं । श्री विश्नोई मध्य प्रदेश स्टेट के पीईटी 1988 स्टेट टॉपर है। इन्होंने एनआईटी रायपुर से 1992 में बी. ई. इलेक्ट्रॉनिक एवं इग्नू से पीजीडीएफएम की योग्यता प्राप्त की है।

दक्षिण पूर्व रेलवे एवं दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में सीनियर ईडीपीएम एवं डिप्टी सीएमआईटी पदों पर रहते हुए मैनुअल ऑफिस वर्किंग को इलेक्ट्रॉनिक ऑफिस वर्किंग में परिवर्तित करवाया है, जैसे पे रोल एंड इंडिपेंडेंट माड्यूल्स (प्राइम-PRIME) एडवांसड़ फाइनेंसियल एंड रेलवे एक्सपेंडिचर मैनेजमेंट सिस्टम (एएफआरईइस- AFRES), मैटेरियल मैनेजमेंट इनफार्मेशन सिस्टम (एमएमआईएस-MMIS) ई-ऑफिस सेक्रोड पर कार्य किया हैं। तथा रेलवे में उस समय के आधुनिकतम ब्लेड -सरवर भी लगवाए थे।
इन्हें महाप्रबंधक पुरस्कार, आईटी फील्ड में 02 बार 2017 एवं 2018 में सीआईओ-100 अवार्ड, इंजीनियरिंग ऑफ द ईयर छत्तीसगढ़ 2012 भी रह चुके हैं। श्री विश्नोई जी कि के लेख आईआरएसटीई तकनीकी पत्रिका,आईईटीई प्रोफेसनल जर्नल एवं राजभाषा पत्रिका में प्रकाशित हुए हैं । ये इंडियन रेलवे इंस्टीट्यूट आफ सिगनल इंजीनियरिंग एंड टेलीकम्युनिकेशन सिकंदराबाद नेशनल एकेडमी ऑफ इंडियन रेलवे वडोदरा में गेस्ट लेक्चर भी दे चुके हैं। स्टेट फुटबॉल, डिविजनल वॉलीबॉल खेल चुके हैं। विश्नोई स्कूल समय में राज्यस्तर पर फुटबाल, डिविजनल स्तर पर वालीबॉल, कॉलेज में विश्वविद्यालय स्तर पर फुटबॉल एवं वॉलीबॉल खेल चुके हैं और रेलवे स्पोर्ट्स ऑफिसर चक्रधरपुर और संबलपुर मंडल में रहे हैं। ये रेलवे टेरिटोरियल आर्मी में भी पदस्थ रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button