रायपुर ब्रेकिंग: RTI ACTIVIST कुणाल शुक्ला व BJP प्रवक्ता गौरीशंकर पर TI मंजुलता राठौर ने दर्ज की FIR

रायपुर ब्रेकिंग: RTI ACTIVIST कुणाल शुक्ला व BJP प्रवक्ता गौरीशंकर पर TI मंजुलता राठौर ने दर्ज की FIR
रायपुर। हमेशा सुर्खियों में रहने वाला RTI ACTIVIST कुणाल शुक्ला और BJP प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास पर डीडी नगर थाने में FIR दर्ज हुआ। दरअसल इन दोनों पर मामला दर्ज करने वाली और कोई नहीं बल्कि डीडी नगर थाने की TI मंजुलता राठौर है। टीआई मंजुलता राठौर की शिकायत है कि उन पर कुणाल शुक्ला ने गिरफ्तार वारंटी रितेश ठाकुर को छोड़ देने का दबाव बनाया गया।
TI मंजूलता राठौड़ ने अपनी रिपोर्ट में उल्लेख किया है कि 6 फ़रवरी को कुणाल शुक्ला व गौरीशंकर श्रीवास थाने आकर गिरफ्तार वांरटी को छोडने के लिए दबाव बनाया। टीआई मंजुलता ने FIR में उल्लेख किया कि, कुणाल शुक्ला मेरे चेम्बर में आकर टेबल को जोर-जोर से ठोंककर बहुत ऊंची आवाज में वांरटी रितेश ठाकुर को छोड़ देने की बात किया। शुक्ला ने ये भी बोला कि अगर नहीं छोड़ा तो न सिर्फ नौकरी खा जाएगा बल्कि छबि को भी धूमिल करेगा। बहरहाल, TI मंजूलता राठौड़ ने 8 फ़रवरी को शाम चार बजे fir दर्ज की है। प्रकरण में कुणाल शुक्ला एंव गौरीशंकर श्रीवास के विरूध धारा 353,189,506 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।