छत्तीसगढ

श्री गौड़ ब्राम्हण समाज संस्था रायपुर द्वारा दीपावली मिलन,अन्नकूट प्रसादएवं कोरोना योद्धाओं का श्याम खाटू समता कालोनी में किया गया सम्मान

रायपुर, 8 नवम्बर। कोरोना जैसी महामारी के चलते बहुत से परिवारों ने अपनो को खोया है। इस महामारी के चलते पिछले दो साल से सामाजिक,आर्थिक गतिविधि थम सी गई थी। आज पूरे दो साल बाद कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए श्री गौड़ ब्राह्मण समाज संस्था रायपुर द्वारा दीपावली मिलन, अन्नकूट प्रसाद, कोरोना योद्धाओं का सम्मान के साथ ऑनलाइन प्रतियोगिताओं में विजय प्रतिभागियों को श्याम खाटू मंदिर में पुरस्कार वितरण किया गया।

कार्यक्रम में वरिष्ठ विधायक एवं संरक्षक सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि श्री गौड़ ब्राह्मण समाज संस्था रायपुर ने सामाजिक बंधुओ के मदद के साथ सभी सामाजिक जनो की मदद करने को तत्पर रहती है।इसका उदाहरण हमे कोरोना जैसी महामारी में देखने को मिला। समाज के युवा वर्गों के साथ महिलाओं एवं वरिष्ठजनों ने अपने जान की परवाह किये बिना समाज के प्रत्येक व्यक्तियों की मदद किये ये दो साल बहुत कठिनाइयों भरा रहा। समाज द्वारा जरूरत मंदो को भोजन, ऑक्सिजन सिलेंडर, मास्क वितरण एवं हमारे समाज के साथियों ने ब्लड तक देकर लोगो की मदद किये ऐसी महामारी आएगी जिसकी किसीने कल्पना भी नही की होगी।आज पूरे दो साल बाद इस तरह के सामाजिक कार्यक्रम होरहे है। में भगवान परशुराम से प्रार्थना करता हु ऐसी महामारी अब दोबारा न आये।श्री गौड़ ब्राह्मण समाज संस्था के अध्यक्ष प्रह्लाद मिश्र ने बताया कि इस कार्यक्रम में अपनों से मिलकर एक दूजे को दीपावली,भाई दूज,अन्नकूट की बधाई दिए।

सभी ने अपने पल याद किये जिससे कइयों की आंखे भर आईं। प्रहलाद मिश्र ने कहा कि आज के इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य अपनो को अपनो से मिलाना था।दो नव गठित टीम श्री गौड़ ब्राह्मण युवा मंडल एवं श्री गौड़ ब्राह्मण महिला मंडल का गठन कर उसे धरातल पर लाकर समाज के प्रत्येक व्यक्ति की मदद की जाएगी।कोरोना काल मे हमारे साथियों ने जिस तरह कर अपने जान की परवाह किये बिना लोगो की मदद की उनका सम्मान भी समाज द्वारा किया।कोरोना काल मे विभिन्न प्रकार के ऑनलाइन मेहंदी, रांगोली, फैंसी ड्रेस एवं विभिन्न प्रकार के प्रोग्राम का आयोजन किया गया था उन सभी प्रतिभागियों के पुरस्कार वितरण समाज द्वारा किया गया।

आज के इस कार्यक्रम में विवेक उपाध्याय,पंकज शर्मा, घनश्याम शर्मा, नरेश शर्मा, दुर्गा पुरोहित, मनोज शर्मा, बसंत तिवारी, विकास शर्मा(विककय), रवि शर्मा, चरण शर्मा, मुल्कराज शर्मा,सोनाली शर्मा, प्रतिभा पुजारी, संध्या दिनेश शर्मा, गुढियारी समाज के प्रमुखजन एवं समस्त सदस्य उपस्थित हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button