छत्तीसगढ
विद्वेष की राजनीति पर जमीनी विकास कार्य को जनता की मुहर: मुन्ना बिसेन

रायपुर। आज दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 में जनता ने तीसरी बार अरविंद केजरीवाल को मुख्यमंत्री चुना और आम आदमी पार्टी को प्रचंड बहुमत देते हुए 70 में से 62सीटों पर जीत हासिल करने का मौका दिया।
अरविंद केजरीवाल ने आज दिल्ली में जीत हासिल करते हुये कहा कि भारत में आज नई राजनीति का जन्म हुआ जिसे हम काम की राजनीति कहते है।
दिल्ली में मंत्री व प्रदेश प्रभारी गोपाल राय ने भी कहा कि धर्म और जाति की राजनीति को नकारते हुए काम की राजनीति को जिताया है। लोकतंत्र में जनता ने काम पर मोहर लगा कर आम आदमी पार्टी को तीसरी बार अभूतपूर्व बहुमत दे कर विजयी बनाया।
इस जीत पर पूरे प्रदेश में जीत की लहर दौड़ गई। रायपुर में भी सभी कार्यकर्ताओं ने अपनी पार्टी की दिल्ली में अभुतपूर्व विजय का तेलीबांधा से प्रदेश कार्यालय तक विजय जुलूस निकाल कर खुशी का इज़हार किया।