छत्तीसगढ

विधानसभा ब्रेकिंग: शराब पर गरमाया सदन, कवासी लखमा के उत्तर से बिफरे ननकी राम कंवर

रायपुर। विधानसभा में आज ननकी राम कंवर उस समय बिफर गए जब आबकारी मंत्री ने एक सवाल पर ये उत्तर दिया कि विभाग की आय कम हो गई।

दरअसल, प्रश्नकाल में सवाल उठा 3 साल का शराब बिक्री आय का, जिसमें आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने जवाब दिया कि शराब बिक्री से सरकार की आय घटी। उन्होंने वर्षवार जानकारी देते हुए कहा कि वर्ष 17-18 में 4054 करोड़, 18-19 में 4491 करोड़ एवं 19-20 में 4089 करोड़ है। कवासी लखमा ने जानकारी दी कि शराब पीने वालों में आई कमी के चलते सरकार की शराब बिक्री से आय घटी। इस बात पर ननकीराम के नाराजगी भरे तेवर को नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने भी समर्थन किया।
ननकी राम ने मंत्री को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि आप ग़लत जानकारी दे रहे हैं। बाहर से शराब आ रही है। कल ही यूपी से 20 लाख की शराब पकड़ाई। पता नहीं है क्या आपको? अगर नहीं पता तो टिकरापारा पुलिस पता करा लीजिये। कावसी लखमा ने शिकायत पर कार्यवाही का आश्वासन दिया।

 

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button