विपक्ष के विधायकों को विश्वास में नही लिया गयाः कौशिक
रायपुर, 27 अप्रैल। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि विपक्ष के विधायकों को कभी भी विश्वास में नही लिया गया है। जिस तरह से विकास निधि को लेकर जो आदेश जारी किया गया है। विकास निधि की राशि टीकाकरण के नाम पर लिया जा रहा है। इस सबंध मुख्यमंत्री या स्वास्थ्य मंत्री ने कभी भी विपक्ष के विधायकों से कोई चर्चा नहीं की है।उन्होंने कहा कि इस पहले ही भाजपा के विधायकों ने कोरोना के खिलाफ जारी लड़ाई के लिये अपने विधानसभा क्षेत्र में जिला अस्पतालों,सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र व अस्थाई कोविड केन्द्र के लिये राशि की अनुशंसा जिला कलेक्टरों को कर चुके हैं। नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने कहा कि सर्वदलीय बैठक में भी कोरोना के लेकर अपनी योजना से प्रदेश सरकार को अवगत कर चुके हैं। इसके बाद इस तरह का फैसला लेना प्रदेश सरकार के स्वेच्छाचरिता को स्पष्ट करता है कि प्रदेश सरकार के पास सामूहिक प्रयास का अभाव है। जिसके कारण ही प्रदेश में लगातार कोरोना का विस्तार हो रहा है। जिस पर अंकुश लगाने में प्रदेश सरकार हर मोर्चे पर नाकाम है।