छत्तीसगढ

विभागीय जांच संबंधी रेंज स्तरीय एक दिवसीय कार्यशाला, एक्सपर्ट्स ने बताए नियम-कानून

भिलाई, 8 अगस्त। ‘विभागीय जांच कैसे हो’ इस विषय पर एक दिवसीय रेंज स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक दुर्ग रेंज विवेकानंद सिन्हा के मार्गदर्शन में सीए बिल्डिंग सिविक सेंटर भिलाई में किया गया।

पुलिस अधीक्षक दुर्ग प्रशांत अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कार्यक्रम के विषय वस्तु एवं महत्व के बारे में प्राथमिक जानकारी दी। तत्पश्चात अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक दुर्ग रेंज दुर्ग विवेकानंद के द्वारा कार्यशाला एवं उसके उद्देश्य के संबंध में प्रतिभागियों को जानकारी दिया, साथ ही बताया कि विभागीय जांच विभाग में कर्मचारी को सुधरने का मौका देने तथा गलती करने वाले को सजा देने व अनुशासन बनाएं रखने की बात बताई।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता सेवानिवृत्त अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आनंद तिवारी विभागीय जांच के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी साझा किया। आनंद तिवारी के द्वारा विभागीय जांच की प्रक्रियाओं की बारीकियों के संबंध में एवं नैसर्गिक न्याय के सिद्धांत के तहत अपचारी को संवैधानिक अधिकार के तहत पर्याप्त अवसर के के बारे में विस्तृत वार्ता उपस्थित अधिकारियों के साथ की गई, साथ ही उपस्थित अधिकारियों के प्रश्नों के उत्तर देकर उनको कुछ महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए।

कार्यक्रम के द्वितीय सेशन में आर. के. विज विशेष पुलिस महानिदेशक पुलिस मुख्यालय रायपुर के द्वारा बताया गया कि विभागीय जांच करते समय किन-किन बातों पर विशेष ध्यान देना चाहिए एवं अपचारी के अधिकारों के बारे में बताकर संविधान में वर्णित अनुच्छेद के संबंध में विस्तृत चर्चा कर माननीय उच्चतम/उच्च न्यायालयों के निर्णय के संबंध में बताया गया।

कार्यक्रम के अंत में विवेकानंद सिन्हा अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक दुर्ग रेंज के द्वारा आर.के. विज विशेष पुलिस महानिदेशक पुलिस मुख्यालय रायपुर एवं आनंद तिवारी सेवानिवृत्त अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक का कार्यशाला में उपस्थित होकर विभागीय जांच में अपनाई जाने वाली प्रक्रियाओं से अवगत कराने के लिए आभार व्यक्त किया गया।
उपरोक्त कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक दुर्ग प्रशांत अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक बेमेतरा अरविंद कुजूर, पुलिस अधीक्षक बालोद सदानंद, पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव डी. श्रवण, पुलिस अधीक्षक कवर्धा मोहित गर्ग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज कार्यालय नेहा पांडे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर दुर्ग संजय कुमार ध्रुव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दुर्ग अनंत कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात दुर्ग कविलाश टंडन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव जयप्रकाश बढ़ई एवं चंद्रेश ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बेमेतरा विमल बैस सहित रेंज के समस्त राजपत्रित अधिकारीगण एवं 60 से अधिक दुर्ग रेंज के निरीक्षक एवं रक्षित निरीक्षक, स्टेनोग्राफर उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button