छत्तीसगढ
शीतकालीन विधानसभा सत्र कुछ देर में होगा शुरू, अनुपूरक बजट भी होगा पेश, विपक्ष ने भी घेरने की बनाई रणनीति

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र 25 नवंबर से शुरू हो रहा है। 6 दिसंबर तक चलने वाले इस सत्र में कुल दस बैठकें होंगी। सत्र में धान खरीदी समेत दर्जनभर मुद्दों को लेकर विपक्ष ने सरकार को घेरने की रणनीति तैयार की है।
सत्र की बैठक के पहले दिन ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वितीय अनुपूरक बजट पेश करेंगे। बताया जा रहा है कि करीब पांच हजार करोड़ रूपए का यह अनुपूरक बजट होगा। पिछले दिनों हुई कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में यह तय किया गया था कि 26 नवंबर को संविधान दिवस के मौके पर सदन में विशेष चर्चा का आयोजन किया जाएगा। हालांकि इस दिन प्रश्नकाल होगा. चर्चा प्रश्नकाल के बाद शुरू होगी।