छत्तीसगढ

संकल्प फाउंडेशन ने याद किया पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई को

रायपुर, 25 दिसम्बर। संकल्प फाउंडेशन द्वारा 25 दिसंबर को तेलीबांधा तालाब के पास छत्तीसगढ़ के निर्माता एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई जी को याद करते हुए उनके प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट की।
संकल्प फाउंडेशनके अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव ने अटल जी को याद करते हुए छत्तीसगढ़ के निर्माण के लिए छत्तीसगढ़ की जनता की ओर से कृतज्ञता प्रकट की। उन्होने कहा कि जो छत्तीसगढ़ आज फल फूल रहा है वह अटल जी की देन है ।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संयोजक संजय श्रीवास्तव, अशोक गुप्ता , यशपाल गुप्ता, मखमूर खान, अनूप खेलकर, अर्चना शुक्ला ,रितेश सहारे ,राजेश गुप्ता, राजकुमार राठी, आलोक शर्मा ,पप्पू परमार, रुपक इजरदार, शरद सोनी, हरिवंश वर्मा ,रंजीत ठाकुर, अमलेश सिंह, मधु शर्मा, प्रीतम महानंद, राधेश्याम बाघ दिलीप धनगर ,संजय कश्यप, श्रवण मिश्रा, रितेश सहारे, भूषण वर्मा कपिला सिंह नरेंद्र पोले, आशीष श्रीवास्तव ,चेतराम अग्रवाल, घनश्याम चंद्राकर, मित्र सेन धीमान, उपेंद्र जगत अभिजीत पांडे, कुबेर सपा, अश्विन प्रभाकर एवं किशोर कुमार सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button