छत्तीसगढ
सिंधी समाज मदद को आया आगे, 51परिवारों को दिया राशन किट

बालोद। कोरोना संक्रमण को देखते हुए बालोद नगर का सिंधी समाज जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए आगे आया है समाज के लोगों ने जरूरतमंद 51 परिवारों को राशन किट वितरण किया है
पूज्य सिंधी समाज बालोद द्वारा आज वार्ड नं 11 में महादेव भवन की पीछे क्षेत्र में जरूरतमंद 51 परिवारों को राशनकिट[ चावल,दाल,तेल,शक्कर,चायपत्ती,साबुन,बिस्कीट] उपलब्ध करवाया गया। 8 राशन किट तहसील कार्यालय में दिया गया है वहाँ से जरूरतमंद व्यक्तियों को दिया जाएगा यह पुण्य का कार्य पूज्य सिंधी समाज बालोद के सहयोग से किया गया इस दौरान पर प्रशाशन की ओर से एसडीएम सिल्ली थामस जी,नायाब तहसीलदार चांदनी देवांगन जी,पटवारी रमेश शर्मा जी व सिंधी समाज बालोद से हेमराज जग्यासी, अनिल चैनानी, पंकज आहूजा, दीपक चैनानी,भावेश जग्यासी, रिंकू गंगवानी, भरत गंगवानी, अमित माधवानी मौजूद थे।