छत्तीसगढ

सुकमा के अरबाज मेट्टा IED विस्फोट, 10 जवान घायल, 1 असिटेंट कमांडेंट शहीद

सुकमा, 29 नवंबर। चिंतलनार/बुरकापा/चिंतागुफा बेस कैंप से CoBRA/ STF/ DRG की ट्रूप्स थाना चिंतागुफा चिंतलनार क्षेत्र अंतर्गत एंटी नक्सल ऑपरेशन मैं निकले थे। सुकमा के तालमेटला में हुए IED ब्लास्ट में 10 जवान घायल। 1 असिटेंट कमांडेंट शहीद। घायल जवानों को अलसुबह रायपुर लाया गया।

ऑपरेशन के दौरान रात में लगभग 0830 बजे अरबराज मेट्टा पहाड़ियों (थाना चिंतागुफा, जिला सुकमा) के पास आईईडी विस्फोट की घटना हुई।

घटना की जगह थाना चिंतागुफा के उत्तर-पश्चिम में 09 किलोमीटर और बुर्कापाल बेस कैंप से 06 किलोमीटर पश्चिम में है।

आईईडी ब्लास्ट में CoBRA 206 के सेकेंड इन कमांड दिनेश सिंह और असिस्टेंट कमांडेंट नितिन भालेराव सहित 206 कोबरा के आठ जवान घायल हो गए।

मौके से सभी घायलों को तुरंत चिंतलनार फील्ड अस्पताल पहुंचाया गया। बाद में रात में सभी 08 घायलों को बेहतर इलाज के लिए रायपुर ले जाया गया।

ईलाज के दौरान असिस्टेंट कमांडेंट नितिन भालेराव शहादत को प्राप्त हो गये उन्होंने रायपुर में आज सुबह लगभग 0330 बजे अपनी अंतिम सांस ली। शहीद नितिन भालेराव नासिक,महाराष्ट्र के मूल निवासी थे।

रायपुर में इलाज करा रहे शेष 07 घायलों की हालत स्थिर है और उन्हें खतरे से बाहर माना जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button