छत्तीसगढ

सड़कों में निर्धारित स्थल पर लगाये संकेतक, गड्डों की करें तत्काल मरम्मत: डाॅ. भारतीदासन

रायपुर। राजधानी रायपुर में सुगत यातायात के संबंध में कलेक्टर डाॅ. एस.भारतीदासन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) एस. आर मण्डावी ने यातायात, परिवहन, लोक निर्माण और राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में आरटीओ रायपुर शैलाभ साहू सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थेे।

कलेक्टर डाॅ. भारतीदासन ने कहा कि जिले से होकर गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग में चिन्हित दुर्घटनाजन्य सभी स्थलों पर आवश्यक संकेतक और प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित हो जहां भी गड्डे हो वहां तत्काल मरम्मत की व्यवस्था की जाए ताकि लोगों का सुगम और तरीके से आवागमन सुनिश्चित हो सके। बैठक में रायपुर जिला के अंतर्गत गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्गों में 9 वृहत दुर्घटनाजन्य स्थल (ब्लैक स्पॉट) को चिन्हांकित कर आवश्यक सुधार कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया। शहर में चल रहे आटो अपने निर्धारित स्टापेज पर खड़े हो। शहर में वाहनों की पार्किंग के लिए नए स्थलों का चयन कर उन्हें पार्किंग स्थल के रूप में विकसित करने के लिए आवश्यक कार्यवाही की जाए।

इसी तरह रिंग रोड पर टाटीबंध चैक से मंदिर हसौद तक प्रकाश व्यवस्था के साथ आवश्यक संकेतक बोर्ड लगाने, महानदी पुल आरंग से टाटीबंध चैक तक नेशनल हाईवे पर 3 फीट कंक्रीट सीमेंट रोड डिवाइडर निर्माण किए जाने हेतु निर्देशित किया गया।

नगर पालिक निगम रायपुर शहर के भीतर स्थापित रोटरी, आईलैंड जिसके कारण यातायात में बाधा उत्पन्न होता है उन्हें रोड किनारे स्थापित कर सुगम यातायात व्यवस्था निर्माण करने, चैपटी के लिए स्थान निर्धारित करने, शहर के भीतर वाहनों के पार्किंग हेतु उपर्युक्त स्थान निरीक्षण कर पार्किग स्थल का निर्माण करने, सभी मार्गों पर रोड मार्किंग एवं चैक चैराहों पर स्टॉप लाईन जेबरा क्रॉसिंग लाइन खींचने, सिटी बस एवं ऑटो के लिए स्टैंड का निर्माण करने तथा स्कूल शिक्षा विभाग को छात्र-छात्राओं का परिवहन करने वाले स्कूल बसों में माननीय उच्च न्यायालय के द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन कराने के निर्देश दिए गए। इसी तरह सभी बसों में सीसीटीवी कैमरा एवं महिला परिचायिका रखना अनिवार्य करने को भी कहा गया है। जिले में संचालित स्कूली बसों का मेकेनिकल जांच शिविर लगाने तथा बिना जांच के संचालित वाहनों पर औचक निरीक्षण कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।

परिवहन विभाग को रिंग रोड पर अवैध रूप से नो पार्किंग में गाड़ी खड़ी कर सड़क दुर्घटना की स्थिति पैदा करने वाले भारी वाहन ट्रक- ट्रेलर पर अभियान कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। बैठक में सतीश ठाकुर उप पुलिस अधीक्षक जिला रायपुर के अतिरिक्त नगर पालिक निगम रायपुर, लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग विकास प्राधिकरण, स्मार्ट सिटी लिमिटेड अटल नगर विकास प्राधिकरण, स्कूल शिक्षा विभाग एवं परिवहन विभाग अधिकारीगण उपस्थित हुए!

आई.टी.आई उत्तीर्ण बेरोजगार युवाओं के लिए 10 अक्टूबर को प्लेसमेंट कैम्प

रायपुर। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार केन्द्र, रायपुर द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के आई.टी.आई. उत्तीर्ण बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 10 अक्टूबर गुरूवार को आई.टी.आई, सड्डू, रायपुर में प्लेसमेंट कैम्प आयोजित हैै। यह कैम्प सुबह 11 बजे शाम 3 बजे तक होगा।
प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से निजी क्षेत्र के नियोजक सूजुकी मोटर गुजरात प्रा. लिमिटेड में असिस्टेट टेक्निशियन के विभिन्न पदों पर कक्षा 10वीं में न्यूनतम 50 प्रतिशत के साथ तथा न्यूनतम 60 प्रतिशत के साथ आई.टी.आई उत्तीर्ण हो। आई.टी.आई में फिटर, मोटर मेकेनिक्स, वेल्डर, पंेटर, इलेक्ट्रिशियन, टूल एण्ड डाईमेकर, प्लास्टिक प्रोसेस आॅपरेशन, मशिनिस्ट, ट्रेक्टर मेकेनिक्स, आॅटोमोबाईल डीजल मेकेनिक ट्रेड में वर्ष 2015 से 2019 तक 18 से 23 की उम्र वर्ष वाले योग्य आवेदक उपस्थित होकर कैम्प की साक्षात्कार प्रकिया में सम्मिलित हो सकते हैं। इस संबध में अधिक जानकारी के लिये रोजगार कार्यालय रायपुर अथवा आई.टी.आई सड्डू , रायपुर में संपर्क किया जा सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button