छत्तीसगढ

सड़क पर भवन निर्माण सामग्री रखकर यातायात बाधित करने वाले 5 लोगों से ₹26000 वसूले, जोन 2 पर हुई कार्यवाई

रायपुर, 22 अगस्त। नगर निगम रायपुर के आयुक्त सौरभ कुमार के आदेशानुसार जोन 2 के कमिश्नर आर.के.डोंगरे की अगुवाई, जोन कार्यपालन अभियंता विनोद देवांगन, नगर निवेश उपअभियन्ता अजय श्रीवास्तव की उपस्थिति में जनशिकायतों की वस्तुस्थिति का जोन के तहत आने वाले नहरपारा का निरीक्षण किया। स्थल पर शिकायत पूरी तरह से सही मिलने पर निगम जोन 2 के नगर निवेश विभाग की टीम ने वहां थ्री डी मशीन एवं मजदूरों की सहायता से अवैध निर्माण को अभियान चलाते हुए हटाने की कार्यवाही की। सड़क पर भवन निर्माण सामग्री रखकर यातायात को बाधित करने पर सम्बंधित 5 लोगों पर कार्यवाही करते हुए निगम टीम ने कुल 26000 रूपये का जुर्माना ठोंका व सड़क बाधा शुल्क के रूप में सम्बंधित 5 भवन मालिकों से उन्हें भविष्य के लिये कड़ी चेतावनी देकर वसूला। इस तरह जोन 2 नगर निवेश की टीम ने प्राप्त जनशिकायतों का जोन स्तर पर त्वरित निदान किया।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button