छत्तीसगढ

14 जुलाई से 14 अगस्त तक चलाया जायेगा शिशु संरक्षण माह, ज़िले में विटामिन ए की खुराक के लिये 2.59 लाख शिशुओं का प्रस्तावित लक्ष्य

रायपुर, 03 जुलाई। ज़िले में 14 जुलाई से 14 अगस्त तक चलाये जाने वाले शिशु संरक्षण माह में के दौरान 2.59 लाख से अधिक बच्चों को विटामिन ए और लगभग 2.79 लाख बच्चों को आयरन सिरप की खुराक दी जायेगी । यह खुराक 2510 प्रस्तावित सत्रों में पिलाई जायेगी।

नियम का होगा पालन

कोविड-19 के दौरान गाइडलाइन के अनुसार ही बच्चों को विटामिन ए और आयरन सिरप की खुराक दी जाएगी साथ ही शारीरिक और सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखा जायेगा । बच्चों को निर्धारित समय पूर्व में दे दिया जाएगा । निर्धारित समय पर आकर विटामिन ए और आयरन सिरप की खुराक का सेवन कर सकेंगे ।
आयरन और विटामिन ए से बच्चों को कुपोषण से बचाया जाता है और उनका शारीरिक और मानसिक विकास ठीक से होता है। नौ माह से एक वर्ष तक के बच्चों को विटामिन ए की खुराक एक एमएल, एक वर्ष से पांच वर्ष तक उम्र के बच्चों को दो एमएल, छः माह से 5 वर्ष तक की उम्र के बच्चों को एक एमएल प्रति सप्ताह आयरन फोलिक सीरप तथा गर्भवती महिलाओं को आयरन फोलिक एसिड की निर्धारित खुराक में दिया जायेगा।
शिशु संरक्षण माह की जानकारी देते हुए जिला टीकाकरण अधिकारी, रायपुर डॉ.विकास तिवारी ने बताया यह विटामिन ए अनुपूरक कार्यक्रम है जिसमें विटामिन ए और आयरन सिरप सरकारी स्वास्थय केन्द्रों में निशुल्क दी जाती हैं। इस दौरान विटामिन ए व आयरन सिरप बच्चों का वजन लेना, पोषण आहार की जानकारी देना, आंगनवाड़ी केंद्रों में पोषण आहार की सेवाओं की उपलब्धता कराना,और अति गंभीर कुपोषित बच्चों को चिन्हित कर पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती करवाया जाता है ।
ज़िले में इस बार 2510 सत्रों का लक्ष्य प्रस्तावित है जिसमें विकासखण्ड अभनपुर में 400,आरंग में 359, धरसींवा 290, तिल्दा में 330, वीरगांव में 140, और रायपुर शहरी में 991,सत्रों का लक्ष्य प्रस्तावित है ।
विटामिन ए की खुराक के लियें कुल 2,59,403 बच्चों का लक्ष्य प्रस्तावित है जिसमें विकासखण्ड अभनपुर में 22,049,आरंग में 23,497,धरसींवा 8,172,तिल्दा में 20,071, वीरगांव में 11,326 और रायपुर शहरी में 1,74,280 बच्चों को विटामिन ए की खुराक का लक्ष्य प्रस्तावित है ।
वहीं विकासखण्ड अभनपुर में 24,921,आरंग में 27,820,धरसींवा में 9,080, तिल्दा में 21,729, वीरगांव में 13,900 और रायपुर शहरी में 1,82,204 बच्चों को आयरन सीरप को पिलाने का लक्ष्य प्रस्तावित है।
स्वास्थ्य अधिकारियों व सिविल सर्जनों को शिशु संरक्षण माह की विटामिन ए अनुपूरक कार्यक्रम की गाइड लाईन जारी की गयी है और साथ ही ज़िला स्तरीय ज़िला टास्क फोर्स की बैठक डिजीटल माध्यम से की है जिसमें स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग व अन्य विभागों से समन्वय कर इस अभियान को सफल बनाने की अपील की गई । अभियान के सफल संचालन में ग्राम स्वास्थ्य व शहरी स्वास्थ्य पोषण दिवस पर ग्राम व शहरी स्तर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, क्षेत्र की मितानिन, महिला आरोग्य समिति, ग्राम पंचायत, वार्ड पार्षद और सदस्यगणों का सहयोग भी लिया जायेगा।

इन दिनों में आयोजित होंगें सत्र

शिशु संरक्षण माह 14,17,21,24,28 और 31 जुलाई को आयोजित किए जाएंगे वहीं अगस्त माह में 4,7,11 और 14 अगस्त को सत्रों का आयोजन होगा। साथ ही जहां पर सिरप और आयरन विटामिन और सिरप को पिलाया जाएगा वहां बच्चों का वजन भी लिया जाएगा। आयु और लंबाई के अनुसार कम वजन के बच्चों को कुपोषित बच्चों की श्रेणी में माना जाएगा और उन्हें जिले के दो पोषण पुनर्वास केंद्र तिल्दा या रायपुर में 14 दिनों के लिए भर्ती करके उनके वजन में वृद्धि की जाएगी इस दौरान मां को कार्य क्षतिपूर्ति का पैसा भी दिया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button