2 वर्ष बाद लौटी रौनक पर चेम्बर ने व्यापारियों को दी बधाई, चीनी सामान का बहिष्कार कर चीन को करोड़ों के नुकसान का दावा
रायपुर, 1 नवबंर। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तमचंद गोलछा, कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र जग्गी, विक्रम सिंहदेव,राम मंधान, मनमोहन अग्रवाल ने बताया कि राजधानी रायपुर सहित पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश में दीपावली त्यौहार में बाजारों में हो रहे करोड़ों के व्यापार पर छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने व्यापारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी ने कहा कि दीपावली पर्व पर इस वर्ष बाजारों में ग्राहकों की संख्या में दिन प्रतिदिन वृद्धि होती जा रही है। विशेष बात यह रही कि बाजारों में मोटे तौर पर चीनी सामान नदारद है जिसका स्थान देशी सामान ने ले लिया है। वर्ष 2019 और 2020 की दिवाली व्यापारियों के लिहाज से बेहद फीकी रही लेकिन इस बार दिवाली त्यौहार से व्यापारियों की बड़ी उम्मीदें हैं।
श्री पारवानी ने कहा कि जिस तरह से ग्राहक बाजारों में आकर खरीदी कर रहे हैं, वह ई- कॉमर्स व्यापार पर एक बड़ा तमाचा है। उन्होंने बताया कि खास तौर पर मिटटी के दिए, रेडीमेड गारमेंट्स, कपड़े, गिफ्ट आइटम्स, एफएमसीजी प्रोडक्ट्स, प्लायवुड एवं हार्डवेयर सामान, ग्रेन मर्चेन्ट,रोजमर्रा की जरूरत की वस्तुएं, सौंदर्य प्रसाधन,सराफा, मोबाइल, बिल्डिंग मटेरियल, कन्फेक्शनरी, मिठाई, घर में साज सज्जा की वस्तुएं, ड्राई फ्रूट्स, गिफ्ट आइटम, बिजली की
लड़ियाँ, इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रानिक सामान, सजावटी बल्ब, मेहँदी, रंगोली का सामान, कलर्स, केमिकल्स, बच्चों के खिलौने, घड़ी, सन ग्लासेस, बेकरी आइटम्स, किचन एप्लायंसेस, सेफ्टी इक्विपमेंट्स, बिजली की कंडीलें, हैंडलूम फैब्रिक्स, फर्निशिंग आइटम्स आदि की प्रमुख रूप से बिक्री हो रही हैं।
चेम्बर पदाधिकारियों ने इस वर्ष बीच बाजार पहुँच बढ़ती ग्राहकों की संख्या को देखते हुए मास्क भी वितरित किया, वही व्यापारियो को भी नियमित तौर पर सेनेटाइजर का उपयोग करने सहित कोरोना गाइडलाइन्स का पालन करने की अपील की है।
प्रदेश अध्यक्ष पारवानी ने व्यापारियों से कहा है कि वे बढ़ते हुए व्यापार के बीच अपनी सेहत का भी ध्यान रखे क्योंकि सेहत ही असली दौलत है।