छत्तीसगढ

नगरपालिका राजस्व विभाग की टीमों ने वसूल किया 2.5 करोड़ का राजस्व, इस वित्तीय वर्ष में अब तक 46.5 करोड़ से अधिक राशि किए एकत्र

रायपुर, 1 जनवरी। रायपुर नगर पालिक निगम के राजस्व विभाग की सभी 10 जोनों में राजस्व टीमें महापौर एजाज ढेबर, आयुक्त सौरभ कुमार, राजस्व विभाग अध्यक्ष श्रीमती अंजनी राधेश्याम विभार के आदेशानुसार ताबड़तोड़ राजस्व वसूली कार्य चल रहा है। अधिकारीगण दिन- रात एक करके कड़ी मेहनत  सभी वार्डों में निरन्तर राजस्व जुटाने में लगे हुए है। उपायुक्त राजस्व अरविन्द शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2020 के अंतिम दिवस 31 दिसम्बर 2020 को सभी 10 जोनों की राजस्व विभाग की टीमों ने 2 करोड़ 24 लाख 61 हजार रूपये की राजस्व वसूली की है. यह आंकड़ा आज दोपहर 3 बजे तक का है, जिसमें काफी वृद्धि होने की पूर्ण सम्भावना है. आज वर्ष 2020 के अंतिम दिन 31 दिसम्बर को जोन 1 ने 31 लाख 71 हजार रूपये, जोन 2 ने 25 लाख 84 हजार रूपये, जोन 3 ने 14 लाख 19 हजार रूपये, जोन 4 ने 20 लाख 24 हजार रूपये, जोन 5 ने 18 लाख 98 हजार रूपये, जोन 6 ने 8 लाख 15 हजार रूपये, जोन 7 ने 32लाख 87 हजार रूपये, जोन 8 ने 40 लाख 16 हजार रूपये, जोन 9 ने 12 लाख 64 हजार रूपये एवं जोन 10 राजस्व विभाग की टीम ने 19 लाख 83 हजार रूपये इस प्रकार से सभी 10 जोनों की राजस्व विभाग की टीमों ने वर्ष के अंतिम दिन कुल 2 करोड़ 24 लाख 61 हजार रूपये की राजस्व वसूली की है. नगर निगम की सभी 10 जोनों की टीमों ने विगत एक सप्ताह में काफी तेजी से राजस्व वसूली कार्य किया है. विगत 25 दिसम्बर को 28 लाख 7 हजार रूपये,26 दिसम्बर को 74 लाख 96 हजार रूपये,27 दिसम्बर को 7 लाख 31 हजार रूपये,28 दिसम्बर को 1 करोड़ 52 लाख 35 हजार रूपये,29 दिसम्बर को 92 लाख 14 हजार रूपये,30 दिसम्बर को 1करोड़ 21 लाख 19 हजार रुपये की राजस्व वसूली की है. उपायुक्त राजस्व श्री शर्मा ने बताया कि चालू वित्त वर्ष में वर्ष 2020 के अंतिम दिन 31 दिसम्बर तक सभी 10 जोनों की राजस्व विभाग की टीमों ने अब तक कुल 46 करोड़ 52 लाख 62 हजार रूपये की राजस्व वसूली की है.जो कि 35.29 प्रतिशत है. जोन 1 ने 328.73 लाख, जोन 2 ने 471.26 लाख, जोन 3 ने 387.44 लाख, जोन 4 ने 666.83 लाख, जोन 5 ने 273.73 लाख, जोन 6 ने 263.60 लाख, जोन 7 ने 305.71 लाख, ज़ोन 8 ने 614.43 लाख, जोन 9 ने 901.34 लाख एवं जोन 10 की राजस्व विभाग की टीम ने इस वित्त वर्ष में आज 31 दिसम्बर 2020 तक कुल 439.55 लाख रूपये की राजस्व वसूली की है. महापौर, आयुक्त, राजस्व विभाग अध्यक्ष ने सभी 10 जोनों के राजस्व विभाग की समस्त टीमों को नगर निगम के हित में हर हाल में सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर दिए गये लक्ष्य 100 प्रतिशत से भी अधिक की राजस्व वसूली सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैँ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button