छत्तीसगढ
23 से बंद हो जायेगा रेलवे स्टेशन का प्लेटफार्म नं. 1A का प्रवेश द्वार, इंटिग्रेटेड सिक्यूरिटी सिस्टम से कवर होगा रायपुर स्टेशन
रायपुर। रेलमंत्री, भारत सरकार के निर्देशानुसार भारतीय रेल में कुल 202 रेलवे स्टेशनों को इंटिग्रेटेड सिक्यूरिटी सिस्टम से कवर करते हुये स्टेशन सिक्यूरिटी प्लान के तहत रेलवे स्टेशन रायपुर को भी चिहिन्त किया गया है। इसके अंतर्गत रेलवे स्टेशन रायपुर की सुदृढ़ सुरक्षा व्यवस्था हेतु सिटी साईड पर एक प्रवेश द्वार एवं एक निकास द्वार तथा गुढ़ियारी साईड पर भी एक प्रवेश द्वार एवं एक निकास द्वार की व्यवस्था किया जाना निर्धारित है, इसी क्रम में दिनांक 23 सितंबर से रेलवे स्टेशन रायपुर के प्लेटफार्म नं. 1A की प्रवेश द्वार को स्थायी रूप से बंद किये जाने का निर्णय रेलवे प्रशासन द्वारा लिया गया है । अतः सभी यात्रीगण रेलवे स्टेशन रायपुर के गेट नं. 02 बुकिंग कार्यालय के पास का इस्तेमाल प्रवेश एवं व्ही.आई.पी. गेट से निकास हेतु करने का कष्ट करे ।