प्रमोद दुबे ने तीन दिवसीय राज्य उत्सव में जनता के लिए सुगमन व्यवस्था पर दिया ध्यान
रायपुर। तीन दिवसीय राज्य उत्सव में जनता के लिए सुगमन पांच पार्किंग स्थल की व्यवस्था की गई है। इसके लिए महापौर प्रमोद दुबे ने जनता की सुविधा को ध्यान में रखकर धमतरी, महासमुंद, भाटा गांव क्षेत्र से आने वाले लोगों को राज्योत्सव स्थल में पहुंचने के लिए अक्षय टोयोटा शोरूम के पास से कांगेर वेली स्कूल होते हुए एनसीसी ग्राउंड में पार्किंग की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही शहर में आने वाले लोगों के लिए एनआईटी साइंस कॉलेज एवं आयुर्वेदिक महाविद्यालय में पार्किंग की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा मीडिया एवं एमआईसी सदस्य तथा जनप्रतिनिधियों के लिए विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन के पास पार्किंग की व्यवस्था की गई है। जिन अधिकारियों की मेला स्थल में ड्यूटी लगी है वह अपनी वाहनों को बस डिपो में खड़ा करेंगे। स्थल का जायजा लेते हुए प्रमोद दुबे ने बताया कि अलग-अलग चार रास्तों से आने जाने के लिए पर्याप्त एंट्री और निकासी द्वार बनाए गए हैं। इसके अलावा फूड स्टाल में लगभग 40 लोगों के लिए छत्तीसगढ़ी एवं अन्य व्यंजन के स्टाल दिए गए हैं। इसके अतिरिक्त 16 विभागों के अलग अलग स्टाल लगाए जा रहे हैं। प्रमोद दुबे ने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल हॉकी स्टेडियम के पास मंच की व्यवस्था की गई है। प्रदर्शनी स्थल में अत्यंत आकर्षक प्रदर्शनी लगाए गए हैं। महापौर प्रमोद दुबे ने बताया कि फायर ब्रिगेड से लेकर पर्याप्त टॉयलेट की व्यवस्था मेला स्थल पर की गई है। पेयजल हेतु पांच स्थानों को चिन्हित कर अलग-अलग स्थानों पर पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था मेला स्थल में आने वाले लोगों के लिए की गई है। सम्पूर्ण पार्किंग स्थल में सी सी कैमरे लगाए गए हैं।