छत्तीसगढ

3 मई तक रेल सेवाएं भी रहेंगी बंद

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी के लॉकडाउन बढ़ाने के फैसले के बाद रेलवे ने भी बड़ा फैसला लेते हुए 3 मई तक अपनी यात्री ट्रेनें रद कर दी हैं। रेलवे अधिकारियों ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि हमने 3 मई तक अपनी यात्री रेल सेवा बंद रखने का फैसला किया है। इससे पहले 21 दिनों के लॉकडाउन के तहत रेलवे ने अपनी यात्री ट्रेनें 14 अप्रैल तक रद्द कर दी थी।
एएनआई के हवाले से जारी खबरों के मुताबिक रेलवे ने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा के बाद उन्होंने यात्री ट्रेनों को 3 मई तक रद्द करने का फैसला लिया। रेल अधिकारी ने कहा कि हमने लॉकडाउन के आगे बढऩे को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया है। रेलवे ने साथ ही कहा कि इसको लेकर अधिक जानकारी जल्द ही उपलब्ध होगी।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button