छत्तीसगढ

31 मार्च तक अम्बेडकर हॉस्पिटल के OPD एवं IPD सेवा में किए आवश्यक परिवर्तन, ऐच्छिक सर्जरी स्थगित सिर्फ इमर्जेंसी ऑपरेशन

रायपुर। कोविड -19 ( COVID 19 ) के संभावित खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार एवं संचालक चिकित्सा शिक्षा छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार अस्पतालों और चिकित्सा शिक्षा संस्थानों के लिए जारी एडवाइजरी (सलाह) के परिपालन में डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय, रायपुर में अंतः रोगी विभाग (आईपीडी) एवं बाह्य रोगी विभाग (ओपीडी) के सामान्य संचालन में कुछ आवश्यक परिवर्तन किये जा रहे हैं जो निम्नानुसार हैः-

01. कोविड – 19 से निपटने हेतु भविष्य की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए 31 मार्च 2020 तक गैर आवश्यक ऐच्छिक सर्जरी ( Elective surgery ) या पूर्व निर्धारित ऑपरेशन ( Planned surgery ) को स्थगित (postpone) करते हुए केवल इमर्जेंसी ऑपरेशन ही किये जाएंगे। चिकित्सा आपातकाल ( Medical emergency ) सेवा पूर्ववत् जारी रहेंगी।

02. इस एडवाइजरी का कड़ाई से पालन करते हुए सभी रोगियों एवं उनके परिजनों को मीडिया के माध्यम से यह सूचना एवं सलाह दी जाती है कि अगर अति आवश्यक न हो तब तक ओपीडी में नियमित रूप से आने से बचें।

03. किसी भी निकटवर्ती आपात स्थिति की संभावना को ध्यान में रखते हुए चिकित्सालय में अनावश्यक भीड़ की स्थिति निर्मित न हो इसके लिये एक मरीज के साथ केवल एक परिजन ही रहें।

04. आपातकालीन एवं अपरिहार्य परिस्थितियों को छोड़कर जहां तक हो सके सामान्य सर्दी, खांसी, बुखार के लिये नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में दिखाने को प्राथमिकता देवें।

05. पुरानी बीमारियों ( chronic diseases) एवं अन्य कोई छोटी समस्या उत्पन्न हो तो तृतीयक देखभाल केंद्रों ( tertiary care/referral centres) के बजाय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (पीएचसी), कम्युनिटी हेल्थ केयर सेंटर (सीएचसी) देखभाल सुविधाओं की ओपीडी में जाने को प्राथमिकता देंवें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button