छत्तीसगढजुर्म

50 Lakh Robbery : मास्टर माइंड ने किया सरेंडर, कारोबारी के बोले रकम पर सस्पेंस

रायपुर 24 मई। 50 Lakh Robbery : रायपुर पुलिस बीते 8 दिनों से जिस आरोपी को पुलिस ढूंढ रही थी, वो खुद चलकर सामने आ गया। दरअसल, 50 लाख की लूट के मामले का मास्टर माइंड अजय उर्फ अज्जू ने मंगलवार को मीडिया हाउस में पहुंचकर सरेंडर कर दिया। मीडिया के सामने अंजू ने कई हैरान करने वाले खुलासे किए हैं। फिलहाल अब एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीम ने इसे गिरफ्तार कर लिया है।

बहन की शादी के लिए की डकैती

मीडिया के सामने अज्जू ने कबूल किया कि उसे अपनी बहन की शादी के लिए पैसों की जरूरत थी इसलिए वो डकैती में शामिल हुआ। इस कांड का दूसरा मास्टरमाइंड देवेंद्र अज्जू का का दोस्त है। उसी के कहने पर वह इस लूट में शामिल हुआ। वारदात के बाद अज्जू को 3 लाख 5 हजार रुपए मिले उसमें डेढ़ लाख अपनी मां को दिए। 55 हजार रुपए शॉपिंग में उड़ा दिए।

लूट कांड (50 Lakh Robbery) में अज्जू का नाम सामने आने के बाद उसकी बहन की शादी भी टूट गई। अज्जू हरियाणा में छुपा बैठा था और अब रायपुर में आकर सरेंडर किया। सरेंडर करवाने उसकी मां भी साथ मौजूद रही। अज्जू की मां ने बताया कि उसे इस वारदात के बारे में कोई भी जानकारी नहीं थी।

अज्जू की मां ने करवाया बेटे का सरेंडर

अज्जू की मां ने बताया कि उसे इस वारदात के बारे में कोई भी जानकारी नहीं थी, मगर मीडिया में नाम सामने आने के बाद जब उसने अज्जू से पूछताछ की तो अज्जू ने अपना गुनाह कबूला। इसी वजह से वह अब अज्जू का सरेंडर चाह रही थी। हालांकि परिवार को डर है कि पुलिस या इस वारदात में शामिल अन्य आरोपी अज्जू और उसके परिवार को नुकसान पहुंचा सकते हैं। हालांकि उसकी मां ने ये भी कहा कि उसके बेटे को सजा मिलनी चाहिए।

अज्जू ही कैश वाला बैग लेकर भागा

अज्जू ने बताया कि 16 मई की वारदात में वह शामिल था। उसको व्यापारी की आंखों में मिर्ची झोकने की जिम्मेदारी दी गई थी। जैसे ही व्यापारी दुकान से बाहर निकला अज्जू अपनी बाइक पर अन्य साथियों के साथ पीछा करने लगा। पिछली सीट पर इसका साथी तिलक बैठा था, उसने कारोबारी को बत्ता मारकर गिरा दिया और अज्जू कैश वाला बैग लेकर भाग गया। सभी बदमाश अभनपुर इलाके के पास मिले और रुपए बांटकर फरार हो गए।

16 लाख का मिल रहा है हिसाब

अज्जू मीडिया को बताया कि कैश वाले बैग में 50 लाख थे या नहीं इस बारे में वो नहीं जानता। देंवेंद्र ने उसे बैग में 15 से 16 लाख होने की बात बताई थी। पुलिस को अब तक बदमाशों से 13 लाख के करीब रकम मिली है। अज्जू से मिले कैश के बाद ये राशि 16 लाख के करीब ही पहुंचेगी।

कारोबारी के बोले पर सस्पेंस

लूट का शिकार हुए कारोबारी (50 Lakh Robbery) नरेंद्र खेतपाल और उसके बेटे ने दावा किया कि जिस वक्त वारदात हुई तब उनके पास 50 लाख रुपए से भरा हुआ बैग था जो बदमाश लूट कर भाग गए। ग्रामीण एसपी कीर्तन राठौर ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने कारोबारी को नोटिस दिया है। कारोबारी से इस बात की जानकारी मांगी गई है कि दावे के मुताबिक वो 50 लाख कहां से लेकर आया, इसका हिसाब दे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button