7 हजार राशि के साथ महिला पटवारी रिश्वत लेते रंगे हाथ धरे

रायपुर। एसीबी की टीम ने रिश्वत लेते एक महिला पटवारी को गिरफ्तार किया है। पटवारी ने जमीन की नकल खसरा निकालने के एवज में ग्रामीण से 10 हजार रुपए की मांग की थी। जिसकी शिकायत एसीबी अधिकारियों से की गई और रंगे हाथ महिला पटवारी को रिश्वत लेते पकड़ा गया।
मिली जानकारी के अनुसार, ये मामला बेमेतरा का है, जहां महिला पटवारी आकांक्षा मेमन ने ग्रामीण से उसके ही जमीन के अभिलेख देने के लिए दस हजार की मांग कर दी। ग्रामीण पारिवारिक आवश्यकता के लिए जमीन बेचना चाहता था और इसके लिए उसे भूमि का बी खसरा नक्सा का नकल चाहिए था। ग्रामीण दुकलहा वर्मा पैसे देने में असमर्थ था जिस वजह से वो कई बार महिला पटवारी से नकल खसरा देने की मिन्नतें की, लेकिन जब वह नहीं मानी और लेन देन की बात 7 हजार तक पहुंच गई। इसके बाद पीडि़त ने इसकी शिकायत 30 सितंबर को एसीबी ऑफिस रायपुर में किया था। आज बेमेतरा जिला मुख्यालय पटवारी कार्यालय में पटवारी आकांक्षा मेमन को रंग हाथों 7 हजार रुपए लेते गिरफ्तार किया है। फिलहाल एसीबी के टीम आगे की कार्रवाई कर रही है।