रायपुर ब्रेकिंग: हिमालयन हाइट में देह व्यापार करते 2 महिला गिरफ्तार
रायपुर। डूमरतराई स्थित हिमालयन हाइट में देह व्यापार करते हुए 1 युवती और 1 महिला दलाल गिरफ्तार। युवती रायपुर और महिला दलाल लक्ष्मी साहू महासमुंद की निवासी है। राजेन्द्र नगर थाना में पीटा एक्ट का मामला दर्ज किया है।
पुलिस ने किया फिर एक बार हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया। मुखबिर से सूचना के आधार पर पुलिस ने पॉइंटर भेजकर डूमरतराई स्थित हिमालयन हाइट में देह व्यापार करते हुए 1 युवती और 1 महिला दलाल को गिरफ्तार किया। एक युवती रायपुर की है तो दूसरी महिला दलाल लक्ष्मी साहू महासमुंद की निवासी है। मौके से आपत्तिजनक सामग्रियां भी बरामद की गई। राजेन्द्र नगर पुलिस की कार्रवाई है। राजेन्द्र नगर थाना में पीटा एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।
आपको बताते चलें कि ये वहीं हिमालय हाइट् है जहाँ बीते वर्ष सातवीं मंजिल से गिरकर एक कॉलगर्ल की मौत हुई थी। पुलिस जांच में सेक्स रैकेट चलाने वालों का हाइटेक नेटवर्क सामने आया था। इसमें ग्राहकों को कॉलगर्ल की घर पहुंच सेवा दी जाती थी। इसमें सुनियोजित ढंग से दूसरे राज्य की युवतियों को नौकरी का झांसा देकर रायपुर बुलाते हैं। फिर उनसे दबाव से या स्वेच्छा से देहव्यापार कराया जाता था।