छत्तीसगढ

गृहमंत्री ने रायगढ़ SP को किया सम्मानित, ATM कैश वैन में हुई थी लूट की गुत्थी को 10 घण्टे में सुलझाया था

रायपुर, 9 जुलाई। गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने रायगढ़ SP संतोष सिंह व उनकी टीम को रायगढ़ लूट कांड के अपराधियों को 10 घण्टे के अंदर लूट के पूरे पैसे सहित गिरफ्तार करने की सफलता के लिए अपने रायपुर निवास में आज सम्मानित किया। श्री साहू ने कहा प्रदेश में कानून व्यवस्था के लिए छत्तीसगढ़ पुलिस बहुत ही अच्छा कार्य कर रही है। अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा।
गौरतलब हो कि 3 जुलाई को रायगढ़ के करोड़ीमल नगर आजाद चौक स्थित एसबीआई के एटीएम मे पैसा डालने आए वैन के चालक एवं गार्ड को गोली मारकर 14 लाख 50हजार की लूट को अंजाम देने वाले दोनों आरोपियों को रायगढ़ पुलिस ने वारदात के 10 घंटे के अंदर संपूर्ण रकम के साथ गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की थी। दो पेशेवर आरोपियों ने एटीएम बैंक के चालक को गोली मारकर 14 लाख 50 हजार रुपए की लूट को अंजाम दिया था।

मामला संज्ञान में आते ही श्री साहू ने IG व रायगढ़ SP को फोन कर प्रकरण जी जानकारी ली तथा आसपास के CctV फुटेज खंगालने तथा नई टीम गठित कर अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए निर्देशित किया था।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button