छत्तीसगढ

मुख्यमंत्री ने श्री शंकराचार्य मेडिकल काॅलेज में अत्याधुनिक कोविड लैब का किया ऑनलाइन लोकार्पण

रायपुर, 24 अगस्त। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज अपने जन्मदिन पर दुर्ग जिले के जुनवानी स्थिति श्री शंकराचार्य इंस्टिट्यूट आफ मेडिकल सांइसेस में आधुनिक उपकरणों से लैस स्वर्गीय अभिषेक मिश्रा की स्मृति वायरोलाॅजी एवं डायग्नाॅस्टिक कोविड-19 लैब का रायपुर निवास कार्यालय से आनलाइन शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने मेडिकल काॅलेज की टीम को अत्याधुनिक कोविड लैब तैयार करने के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी।
मुख्यमंत्री श्री बघेल को श्री गंगाजली एजुकेशनल सोसायटी भिलाई के चेयरमेन आई.पी. मिश्रा ने जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने मुख्यमंत्री को दीर्घायु होकर प्रदेश की सेवा करते रहने का आर्शीवाद दिया। इस अवसर पर मेडिकल काॅलेज के डीन ने लैब की कार्यप्रणाली और अत्याधुनिक मशीनों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस कोविड लैब की क्षमता अभी 700 से 800 है, जिसे बढ़ाकर 1200 से 1400 करने की योजना है।

 

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button