बीकेटी टायर निर्माता कंपनी ने अम्बेडकर अस्पताल को दिए पीपीई किट, बेडशीट एवं मास्क
रायपुर, 30 अगस्त। बीकेटी ऑफ रोड टायर निर्माता कंपनी के कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सी.एस.एस.आर.) के अंतर्गत डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय को 120 पीपीई किट, 100 डिस्पोजेबल बेडशीट एवं 50 रीयूजेबल मास्क प्रदान किए गये। अम्बेडकर अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. विनीत जैन को बीकेटी कंपनी के डिस्ट्रीब्युटर व रजत इक्विपमेंट्स के मैनेजिंग डायरेक्टर महावीर गोलछा एवं उनकी टीम की ओर से यह सभी सामान प्रदत्त किये गये। अस्पताल के क्रय अधिकारी डॉ. एम. के. साहू के साथ बीकेटी कंपनी की ओर से सिद्धार्थ सिंह परिहार, नीरज गुप्ता, शरद खवास, ओमप्रकाश श्रीवास्तव एवं नवीन त्रिपाठी इस दौरान मौजूद रहे। इस सामाजिक उत्तरदायित्व कार्यक्रम के लिये अस्पताल अधीक्षक डॉ. विनीत जैन ने पूरी टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर महावीर गोलछा ने बताया कि बालकृष्ण इंडस्ट्रीज लिमिटेड यानी बीकेटी ऑफ-हायवे टायर एक भारतीय मल्टी नेशनल कंपनी है जिनके उत्पाद दुनिया के 165 देशों में निर्यात किए जाते हैं। भविष्य में भी कंपनी द्वारा इस तरह के सामाजिक उत्तरदायित्व के कार्यक्रम किये जाते रहेंगे।