छत्तीसगढ

मोतीलाल वोरा जी का निधन अपूर्णीय क्षति : बृजमोहन अग्रवाल

रायपुर, 21 दिसंबर। भाजपा विधायक एवं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने पूर्व मुख्यमंत्री, पूर्व राज्यपाल व देश के वरिष्ठतम् नेता, श्री मोतीलाल वोरा के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि श्री वोरा अपने आप में स्वयं एक संस्थान थे, एक माह पूर्व ही मुझे उनका फोन आया था, उस दौरान उन्होंने मध्यप्रदेश में बिताये गए साथ के क्षणों को भावुकता से याद किया। मुझे यह सौभाग्य मिला था कि मै मध्यप्रदेश के विधानसभा में उनके साथ काम कर सका। उनका जाना मेरे लिए व्यक्तिगत व पारिवारिक क्षति है, मेरे पारिवारिक कार्यक्रमों में राजनीति से हटकर सभी व्यवस्तताओं के बीच वे पूरा समय लेकर शामिल होते रहे हैं। वे दिल्ली में छत्तीसगढ़ की आवाज थे। वे एक विचारधारा थे, बड़े से बड़े पद पर पहुंचकर निष्ठा, सादगी, सौम्यता, ईमानदारी व व्यवहार सीखना है तो वोरा जी आदर्श थे। वोरा जी राजनैतिक व्यक्ति थे पर उन्होंने जीवन में राजनीति को संबंधों के बीच कभी आने नहीं दिया। निष्ठा उनके जीवन की सबसे बड़ी पूजा थी। छत्तीसगढ़ के हितों व विकास के लिए वे जीवन पर्यन्त लगे रहे। वोरा जी अपने जीवन के अंतिम क्षण तक सक्रिय रहे। अपने दल व जनता की सेवा में तत्पर रहे। ऐसा सौभाग्य बहुत कम लोगों को मिलता है। ईश्वर उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान देवे व परिवार को दुखः की इस घड़ी को सहने की शक्ति देवे। ऊॅ शांति …

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button