राष्ट्रीय

खत्म हुआ मॉनसून का इंतजार, दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश, लोगों के खिले चेहरे

नई दिल्ली, 13 जुलाई। दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार सुबह मॉनसून ने दस्तक दे दी है। कई इलाकों में हो रही झमाझम बारिश ने लंबे समय से इंतजार कर रहे लोगों के चेहरे पर मुस्कान ला दी है। तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है।

आपको बता दें कि 15 जून से मॉनसून की बारिश के लिए दिल्‍ली वालों का इंतजार बना हुआ था। अब मौसम विभाग की भविष्‍यवाणी भी गलत ही साबित हुई। भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार अगले दो दिन के दौरान उत्तर पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में भारी से भारी बारिश होने की संभावना है। विभाग ने कहा, दक्षिण पश्चिम मॉनसून आगे बढ़ गया है और 12 जुलाई को राजस्थान के अधिकतर स्थानों के साथ ही हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ और स्थानों पर दस्तक दे चुका है।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button