छत्तीसगढ

भारत में कोरोना संक्रमण में 14.2 फीसदी आई कमी, छत्तीसगढ़ में भी नियंत्रण

नई दिल्ली/रायपुर, 6 अक्टूबर। भारत में शनिवार को कोरोनावायरस के 10,929 नए मामले सामने आए, जो शुक्रवार को कुल संक्रमणों की तुलना में 14.2 प्रतिशत कम है। ये आंकड़े केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने साझा किए हैं। साथ ही बीते 24 घंटे में कोरोनावायरस से कुल 392 मौतें हुईं हैं, जिससे देशभर में इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,60,265 हो गई।

बीते 24 घंटे में 12,509 संक्रमित रिकवर हुए हैं, जिससे इस महामारी से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3,37,37,468 हो गई है। वर्तमान में, भारत की रिकवरी दर 98.23 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद सबसे अधिक है।

कोरोना के 1,46,950 सक्रिय मामले हैं और वर्तमान में सक्रिय मामलों की संख्या देश के कुल पॉजिटिव मामलों का 0.43 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद सबसे कम है।

साथ ही बीते 24 घंटे में देशभर में कुल 8,10,783 टेस्ट किए गए। भारत ने अब तक 61.39 करोड़ से ज्यादा टेस्ट किए हैं। बीते 24 घंटे में 20,75,942 वैक्सीन की खुराक दी गई है। भारत का कोविड टीकाकरण कवरेज शनिवार सुबह तक 107.92 करोड़ तक पहुंच गया है। यह 1,09,36,027 सत्रों के माध्यम से हासिल किया गया है।

वैश्विक मामले में बढ़ोतरी

कोरोना के वैश्विक मामले बढ़कर 24.9 करोड़ हो गए हैं। इस महामारी से अबतक 50.3 लाख लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं टीकाकरण की संख्या 7.18 अरब हो गई है। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने यह जानकारी दी। शनिवार की सुबह अपने नवीनतम अपडेट में, यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने बताया कि वर्तमान वैश्विक मामले, मरने वालों की संख्या और कुल टीकों की संख्या क्रमश: 249,087,384, 5,037,731 और 7,189,437,027 हो गई है।

सीएसएसई के अनुसार, 46,435,555 मामलों और 753,900 मौतों के साथ अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है। संक्रमण के मामले में भारत 34,333,754 मामलों के साथ दूसरे और ब्राजील 21,862,458 संक्रमणों के साथ तीसरे स्थान पर है।

छत्तीसगढ़ में पॉजिटिविटी दर 0.06 प्रतिशत

छत्तीसगढ़ में बीते 24 घंटे में 4 हजार 828 सैंपलों की जांच में से 03 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वहीं प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर 0.06 प्रतिशत है। प्रदेश के 25 जिलों में आज कोरोना का कोई नया मामला नहीं मिला है। प्रदेश में 6 नवम्बर को 25 जिलों राजनांदगांव, बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम, रायपुर, धमतरी, बलौदाबाजार, महासमुंद, गरियाबंद, बिलासपुर, कोरबा, जांजगीर-चांपा, मुंगेली, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, सरगुजा, कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, जशपुर, कोंडागांव, दंतेवाडा, सुकमा, कांकेर, नारायणपुर एवं बीजापुर में कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया है। दुर्ग, रायगढ़ एवं बस्तर से 1-1 कोरोना संक्रमित पाए गए।

छत्तीसगढ़ में अब तक कुल पॉजिटिव प्रकरण 10 लाख 06 हजार 132 है। वहीं अस्पताल और होम आइसोलेशन से डिस्चार्ज हुए मरीजों की संख्या 9 लाख 92 हजार 290 हो चुकी है। इन आंकड़ों के मुताबिक वर्तमान में प्रदेश में कुल सक्रिय मरीज 258 है। इधर कोरोना मरीजों की मौत की बात करें तो बीते 24 घंटे में दुर्ग जिले में एक मरीज की मौत हुई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button