छत्तीसगढ

खैरागढ़ विधायक देवव्रत सिंह के चित्र पर सीएम-गृह मंत्री समेत कई मंत्रियों ने दी श्रद्धांजलि

रायपुर, 10 नवम्बर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज खैरागढ़ पहुंचकर कमल विलास पैलेस में खैरागढ़ के विधायक एवं पूर्व सांसद देवव्रत सिंह के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने स्वर्गीय श्री देवव्रत सिंह के परिजनों से भेंट कर शोक संवेदना प्रगट की। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वर्गीय देवव्रत सिंह के निधन से हमने एक अच्छा राजनेता एवं मित्र खो दिया है। उनकी आकस्मिक मृत्यु राजनीति के क्षेत्र में तथा व्यक्तिगत तौर पर भी अपूरणीय क्षति है।

इस दौरान गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव डहरिया, पूर्व सांसद पीएल पुनिया, अन्य पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री दलेश्वर साहू, छत्तीसगढ़ अंत्यावसायी सहकारी वित्त एवं विकास निगम धनेश पाटिला, राजनांदगांव की महापौर हेमा देशमुख, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के अध्यक्ष नवाज खान, राजगामी संपदा न्यास के अध्यक्ष विवेक वासनिक, पदम कोठारी ने भी श्रद्धा सुमन अर्पित कर देवव्रत सिंह को श्रद्धांजलि दी।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button