Swachchhata Abhiyan : निगम के स्वास्थ्य विभाग ने महज 15 दिनों में वसूले इतने…?
डस्टबीन नहीं रखने पर 37 और प्रतिबंधित पॉलीथिन रखने पर 36 दुकानदारों पर जुर्माना
रायपुर, 17 नवबंर। नगर निगम रायपुर के स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 1 से 15 नवंबर तक विभिन्न अंचलों में जाकर स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान 200 से अधिक दुकानदारों पर गड़बड़ी पाए जाने पर 35 हजार रुपये से अधिक रुपये जुर्माना वसूल किया।
रायपुर नगर निगम का स्वस्थ्य अमला इन दिनों सघन जनजागरण अभियान चला रखा है। इस दौरान 10 जोन के जोन आयुक्तों के नेतृत्व में एवं जोन स्वास्थ्य अधिकारियों की मौजूदगी में सभी जोन के बाजारों में साफ-सफाई को लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है। 1 नवंबर से 15 नवंबर तक अंचलों के बाजारों, दुकानों के आसपास गंदगी फैलाने वाले 289 दुकानदारों से 35070 रुपये जुर्माना वसूल किया गया।
नगर स्वास्थ्य अधिकारी विजय पांडेय ने बताया कि नगर निगम रायपुर के मेयर एजाज ढेबर, आयुक्त प्रभात मलिक, स्वास्थ्य विभाग के अध्यक्ष नागभूषण राव के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत उक्त कार्रवाई की जा रही है जो आगे भी जारी रहेगी। उन्होंने अपील की है कि कोरोना महामारी के इस दौर में सभी दुकानदार न केवल अपनी दुकानों को साफ रखें, बल्कि आसपास गंदगी भी न फैलने दें।
आपको बता दें कि गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ स्वास्थ्य अमला लगातार कार्रवाई कर रहा है, फिर भी इससे सीख लेने की बजाय गंदगी फैला रहे हैं। यही कारण है कि 10 जोन की टीमों ने महज 15 दिनों में सार्वजनिक स्थलों पर कूड़ा-करकट फैलाने पर 289 व्यक्तियों पर 35070 रुपये का जुर्माना लगाया। इसके साथ ही टीम भविष्य के लिए कड़ी चेतावनी देते हुए साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने के स्पष्ट निर्देश भी दे रही है।
टीमें दुकानों में डस्टबिन रखने, अपने-अपने जोन क्षेत्रों के बाजारों में साफ-सफाई रखने समेत भविष्य को लेकर कड़ी चेतावनी दे रही हैं। इस दौरान 10 जोन की 36 दुकानों में प्रतिबंधित पॉलीथिन पाए जाने पर 24 सौ रुपये का जुर्माना लगाया गया है। वहीं 37 दुकान मालिकों से कूड़ेदान नहीं मिलने पर 27 सौ रुपये की वसूली की गयी।