छत्तीसगढ
Video…सेवा जतन सरोकार छत्तीसगढ़ सरकार…नारा कैसे हुआ सच…?
रायपुर, 22 दिसंबर। सेवा जतन सरोकार छत्तीसगढ़ सरकार…इस नारे को चरितार्थ करती है छत्तीसगढ़ सरकार की राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना। जैसे की योजना के नाम से स्पष्ट है कि इस योजना का लक्ष्य है भूमिहीन मजदूरों का आर्थिक उत्थान। ताकि वह भी समाज की मुख्यधारा का हिस्सा बने। इस योजना के अंतर्गत ग्रामीण मजदूर परिवार जिसके पास खेती की जमीन नहीं है और जो मनरेगा अथाव पौनी पसारी के कार्य से जुडे है उन्हें प्रतिवर्ष 6 हजार रुपए राज्य शासन की ओर से दिए जाएंगे। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा शुरू की गई राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना का लाभ 2021-22 के वित्तीय वर्ष से प्रदान किया जाएगा। और इस योजना के अंतर्गत 10 लाख से अधि भूमिहीन परिवारों को लाभ पहुंचेगा। और सार्थक होगा ये नारा सेवा जतन सरोकार छत्तीसगढ़ सरकार।