जुर्म

Drunk Driving : 8 कार व 12 बाइक सवारों पर 2 लाख जुर्माना वसूलने का आदेश

रायपुर, 3 अगस्त। Drunk Driving : राजधानी में देर रात नशे की हालत में गाड़ी चलाते पकड़े गए 8 कार व 12 बाइक सवारों पर कोर्ट ने मंगलवार को 2 लाख जुर्माना वसूलने का आदेश दिया गया। उनका लाइसेंस भी 3 महीने के लिए निलंबित कर दिया गया है। लाइसेंस निलंबन से बचने के लिए उन्हें 5-5 हजार अतिरिक्त जुर्माना जमा करना होगा।

रात 12-3 बजे तक चलाया विशेष अभियान

सड़क हादसाें को रोकने शनिवार-रविवार रात 12-3 बजे तक विशेष अभियान (Drunk Driving) चलाया गया। शहर के एंट्री पॉइंट पर गाड़ियों को रोककर ब्रीद एनलाइजर से ड्राइवर की जांच की गई। इसी दौरान 8 कार और 12 बाइक चालक नशे में मिले।

पुलिस ने उनकी गाड़ियां जब्त कर सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया था। मंगलवार को कोर्ट ने 20 चालकों के ऊपर 10-10 हजार का जुर्माना लगाया है। पिछले 6 महीने में पुलिस ने 200 गाड़ियों पर कार्रवाई की है। उनसे 20 लाख जुर्माना वसूला गया है।

ज्यादातर घटना होते हैं वीकेंड पर

डीएसपी सतीश ठाकुर ने बताया कि शनिवार-रविवार को ज्यादातर लोग पार्टी या डिनर करने बाहर आते है। आधी रात तक सड़क पर ट्रैफिक का दबाव रहता है। हादसे में भी ज्यादा होते है। जब इन हादसों की समीक्षा की गई तो नशा मुख्य कारण सामने आया। इसलिए आधी रात को शहर के आधा दर्जन रास्तों पर फोर्स लगाकर जांच की गई।

इस दौरान 80-90 गाड़ियों को रोककर ब्रीद एनलाइजर से चेक किया गया। नशे में जो मिले उनकी गाड़ियां जब्त कर उन्हें घर भेज दिया गया। उनका चालान बनाकर कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने नए मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 10-10 जुर्माना का जुर्माना किया है।

पुलिस ने बताया कि नशे में गाड़ी (Drunk Driving) चलाते पाए जाने पर कोर्ट जुर्माना के साथ ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त या निलंबित करने का आदेश देती है। इसकी रिपोर्ट आरटीओ भेजी जाती है। अब तक 80 लोगों का लाइसेंस निलंबित किया जा चुका है। अधिकांश लोगों ने 5000 का अतिरिक्त जुर्माना देकर लाइसेंस का निलंबन बचा लिया है। कोर्ट चाहे तो 6 माह से लेकर 2 साल तक की सजा भी दे सकती है।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button