
रायपुर, 23 अगस्त। Happy Birthday CM : प्रदेश का मुखिया भूपेश बघेल आज अपना 61वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राज्यपाल अनुसुइया उइके समेत तमाम दिग्गज मंत्रियों ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी।

इसी कड़ी में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Happy Birthday CM) ने अपने जन्मदिन के अवसर पर परिवार के संग केक काटा। उनके जन्मदिन के कारण आज ओपन हाउस था, लिहाजा उनके आवास पर बधाई देने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। छत्तीसगढ़ प्रदेश के किसान पुत्र मुखिया को लोगों ने हल और खुमरी भेंट कर शुभकामनाएं दी।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्मदिन के अवसर पर उनके निवास पर एक कॉफी टेबल बुक का विमोचन किया गया। इस अवसर पर ‘जनमन’ की पूरी टीम मौजूद थी।

छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव अमिताभ जैन, पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा और मुख्य प्रधान वन संरक्षक राकेश चतुर्वेदी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मिलकर उनको जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।
संस्कृति और जल संसाधन विभाग के सचिव अंबलगन पी.और वित्त सचिव डी.अलरमेल मंगई ने पौधा भेंट कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।

छ्त्तीसगढ़ के स्वास्थ मंत्री टी.एस. सिंहदेव ने मुख्यमंत्री निवास पहुंचकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को जन्मदिन की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

राज्यसभा सांसद छाया वर्मा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को उनके रायपुर निवास पहुंचकर जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री के जन्मदिन पर सचिव एस भारतीदासन, सचिव मुख्यमंत्री सचिवालय ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उन्हें शुभकामनाएं दीं।
अपने प्रिय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को उनके जन्मदिन के अवसर शुभचिंतकों ने लड्डुओं से तौलकर दी बधाई और शुभकामनाएं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को ब्रह्मकुमारी दीदियों ने दीं जन्मदिन की शुभकामनाएं।

कोंडागांव विधायक मोहन मरकाम ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को उनके आवास पहुंचकर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्मदिन (Happy Birthday CM) के अवसर पर आयुक्त, आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विभाग शम्मी आबिदी और डीआईजी आरिफ शेख ने शुभकामनाएं दीं।
