छत्तीसगढ

आईना भेजने वालों को जनता ने आईना दिखा दिया : कौशिक

रायपुर। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि नगरीय निकाय में ज्यादातर जगह हारने वाली कांग्रेस के नेता मुख्यमंत्री भूपेश बघेल खुद के पीठ थपथपाने में लगे हैं। जबकि सच यह है कि कभी आईना भेजने वालों को जनता ने ही आईना दिखा दिया है। लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समझ चुके थे कि नगरीय निकाय में करारी हार का सामना कर पड़ सकता है इसलिए बैलेट पेपर का सहारा लेकर प्रशासनिक दुरुपयोग कर चुनाव लड़ा। उन्होंने कहा कि सच तो यह है कि मुख्यमंत्री को आत्मचिंतन करना चाहिए कि इतनी धाँधली कराने के बावजूद दस में से नौ निगमों में उन्हें बहुमत से दूर क्यों रहना पड़ा? उन्हें लगातार जोड़ तोड़ और भयादोहन की राजनीति का सहारा क्यों लेना पड़ रहा है।

कौशिक ने कहा कि नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा का प्रदर्शन बेहतर रहा है। करीब 2843 में से करीब 1136 पार्षद भाजपा के जीत कर आये हैं। कांग्रेस कुल 1557 वार्डों में पराजित हुई है। भाजपा के पार्षदों की संख्या कांग्रेस के संख्या के करीब ही है और इस तरह से दावा किया जा रहा है कि पूरे प्रदेश में कांग्रेस की एकतरफा जीत हुई है जो केवल कागजी और काल्पनिक है। उन्होंने कहा कि धान खरीदी को लेकर जो वादे किये गये थे, उसे पूरा करने में कांग्रेस नाकाम है और शराब बंदी पर तो एक कमेटी बनाकर केवल कांग्रेस इस मुद्दे पर सियासत कर रही है। उन्होंने कहा कि अभी तक तय नहीं है कि आखिरकार किसानों का धान किस दर से खरीदा जाएगा और ये जो कमेटी बनाई गई है उसकी भी कोई रिपोर्ट अभी तक पेश नहीं हुई है।

नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने सीएम को नसीहत देते हुए कहा कि ‘अपने मूंह मियाँ मिट्ठु’ होने की जगह कामकाज पर ध्यान देना चाहिये।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button